एगरा विस्फोट कांड के पीड़ितों से ममता ने मांगी माफी

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के एक सदस्य को होमगार्ड में नौकरी दी

113

कोलकाता : प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एगरा में खादीकुल में अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात कीं।

इसके बाद उन्होंने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को होमगार्ड की नौकरी दी और ढाई लाख रुपये का चेक देकर आर्थिक मदद की। अवैध पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट के 11 दिनों के बाद ममता बनर्जी गांव में पहुंचीं और लोगों से विनम्र माफी मांगी।

उन्होंने कहा कि इस घटना ने हमारी आंखें खोल दी हैं। मुख्य सचिव के नेतृत्व में अवैध पटाखे की फैक्ट्री को लेकर एक कमेटी बनाई गई है। यह दो माह में रिपोर्ट देगी। अवैध पटाखे की फैक्ट्रियों में काम कर किसी की जिंदगी बर्बाद नहीं होनी चाहिए।

सीएम ने कहा कि बहुत से लोग लालची होते हैं और पैसे के लोभ में इस तरह का काम करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवारों को ढाई लाख रुपये मुआवजा दिया जा रहा है और प्रति परिवार के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी दी जा रही है।

उन्होंने मृतक के परिजनों को चेक सौंपा। यहां पटाखे की अवैध फैक्ट्री में 11 लोगों की मौत हुई है, जो लोग काम करते थे और मर गए उनके परिवारों के प्रति संवेदना है। यदि अभी भी अवैध पटाखे की फैक्ट्री की जानकारी मिले, तो ओसी को बतायें। यदि ओसी कार्रवाई नहीं करेगा, तो उसका तबादला कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि खादीकुल में 16 मई को अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में फैक्ट्री मालिक भानु बाग समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गई थी। सीआईडी ​​जांच में खुलासा हुआ है कि धमाके के बाद घायल भानु पास के राज्य ओड़िशा भाग गया और फर्जी आधार कार्ड के साथ वहां के एक अस्पताल में भर्ती हुआ था। इलाज के दौरान उसकी मौत भी हो गयी है।