मालदह में ममता बनर्जी ने ढोल पर भी आजमाया हाथ

जुलूस मालदह पुलिस लाइन मैदान से शुरू हुआ

49

कोलकाता, सूत्रकार : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को मालदा जिले के इंग्लिश बाजार में अपनी ‘जोनोसंजोग यात्रा’ शुरू की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जुलूस मालदह पुलिस लाइन मैदान से शुरू हुआ और जिला खेल संघ मैदान पर समाप्त होगा।
अपनी इस पदयात्रा के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने स्थानीय लोगों से भी मिलीं। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में ममता ने कहा, ‘मैं राजनीति के लिए कम आती हूं लेकिन कुछ दल ऐसे हैं जो चुनाव के समय कोयल की तरह कुहू-कुहू करना शुरू कर देते हैं।

भाजपा के साथ हमारी लड़ाई चलेगी, हम अकेले ही लड़ेंगे। भाजपा को अगर कोई हरा सकता है तो वह तृणमूल कांग्रेस ही है।’
कूच बिहार, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों की यात्राएं पूरी करने के बाद बनर्जी आज सुबह मालदह पहुंचीं।

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बता दें कि मालदह और मुर्शिदाबाद दोनों ही कांग्रेस के गढ़ माने जाते हैं। सीएम ममता बनर्जी इन दिनों उत्तरी बंगाल के जिलों की यात्रा पर हैं जहां उन्होंने प्रशासनिक बैठकें कीं ।