मिशन मेघालय पर ममता बनर्जी का BJP पर वार

जाति और धर्म के आधार पर इंसान को क्यों बांटें?

168

शिलांग ।  मेघालय में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तैयारी जमकर शुरू कर दी है। हर बार की तरह ममता ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आओ विकास के पथ पर चलते हैं।

यह भी पढ़े : 52 साल का दिल आया 21 साल पर!

दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिलॉन्ग में बीजेपी पर सियासी हमला करते हुए कहा ”जाति और धर्म के आधार पर देश को क्यों बांटा जाए, आइए विकास के पथ पर साथ चलें। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार मेघालय और पूर्वोत्तर राज्यों की अनदेखी कर रही है।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने वादा किया कि मेघालय में सरकार आने पर प्रत्येक परिवार की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कॉनराड संगमा की सरकार ने महिलाओं की अनदेखी की है। ज्ञात रहे कि अगले साल की शुरुआत में मेघालय में विधानसभा चुनाव होना है। इसी को नजर में रखते हुए ममता बनर्जी की पार्टी ने मेघालया में तैयारी तेज कर दी है।

बता दें कि ममता बनर्जी ने पिछले महीने असम-मेघालय सीमा पर झड़पों में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दुखद मुकरोह गोलीकांड के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। दुख की घड़ी में उनका साथ देना मेरा कर्तव्य है। छोटी-सी सहायता के रूप में मैंने उनमें से प्रत्येक के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि के चेक सौंपे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने शिलांग दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को सभा के दौरान मेघालय के मुख्यमंत्री कोरनाड संगमा सरकार पर तीखा हमला किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मेघालय की सरकार असम और दिल्ली से चलती है। यहां के मुख्यमंत्री अपने लोगों की बात तक दिल्ली पहुंचा नहीं सकते।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मेघालय के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को मेघालय पहुंची थीं। टीएमसी की मेघालय इकाई के प्रभारी मानस रंजन भुइयां, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चार्लीज पिनग्रोप और विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकुल संगमा ने उनका स्वागत किया था।