त्रिपुरा में बोलीं ममता, मैं आपको बीजेपी के अत्याचार से बचाने आई हूं

त्रिपुरा है मेरा दूसरा घर

145

कोलकाता/अगरतला : कुछ ही दिनों बाद त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार के लिए खुद पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी सोमवार शाम को त्रिपुरा पहुंचीं।

बता दें, टीएमसी यहां पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है। त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे पर अगरतल्ला एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सीएम ममता बनर्जी ने कहा, मैं आपको बीजेपी के अत्याचार से बचाने आई हूं। यहां बीजेपी के शासन में लोगों पर बहुत अत्याचार हुआ है।

यहां तक कि तृणमूल कांग्रेस के सदस्य और पार्टी सांसदों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई थी। उन्हें पीटा गया है। मैं इस अत्याचार से आपको बचाने आई हूं। सीएम बनर्जी ने कहा कि मुझे जो कुछ और कहना है वो कल जनसभा में कहूंगी।

इसे भी पढ़ेंः राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता की चर्चिल-मिल्टन-कलाम से की तुलना

ममता ने कहा, बंगाल और त्रिपुरा का संबंध बहुत पुराना है। जब यहां कांग्रेस थी तब हमने मिलकर बहुत काम किया था। इसलिए त्रिपुरा मेरे लिए नया नहीं। यह मेरा दूसरा घर है। जब कांग्रेस की सरकार थी तो हम लोगों ने बहुत मिलकर काम किए थे लेकिन उसके बाद सरकार बदल गई।

उन्होंने कहा, त्रिपुरा और बंगाल में बहुत समानता है। हमारा खान पान एक है। रहन सहन भी एक जैसा है। सबसे खास बात है कि हम एक ही भाषा में बात करते हैं। त्रिपुरा और बंगाल में कोई अंतर नहीं है। त्रिपुरा मेरा दूसरा घर है।

ममता ने कहा, मैं यहां यह कहने आई हूं कि टीएमसी आपके (आम लोगों) साथ खड़ी थी, जब बीजेपी द्वारा दिए गए अत्याचार के बीच कोई और नहीं था। हमारे लोगों पर भी हमला किया गया और वाहनों में तोड़फोड़ की गई। यहां तक कि काकली घोष दस्तीदार, डोला जैसे वरिष्ठ नेता भी सेन और सुष्मिता देव को बख्शा नहीं गया।

सीएम ममता ने त्रिपुरा पहुंचते ही त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना किया। ममता ने कहा इसके पहले जब वे त्रिपुरा आई थी तो मैं मंदिर नहीं घूम कर पायी थी। इसलिए आज वो त्रिपुरेश्वरी मंदिर गई।

ममता ने कहा, आज त्रिपुरेश्वरी मंदिर में दर्शन किए। पार्टी सूत्रों के अनुसार टीएमसी सुप्रीमो ममता मंगलवार को शहर की सभी महत्वपूर्ण सड़कों को कवर करते हुए एक रोड शो में शामिल होंगी।

इसके बाद वह यहां रवींद्र भवन के बगल में एक रैली को संबोधित करेंगी। सीएम ममता के साथ उनके भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी त्रिपुरा पहुंचे हैं।

उल्लेखनीय है कि टीएमसी ने नवंबर 2021 में त्रिपुरा में निकाय चुनाव लड़ा था और कुल डाले गए वोटों का लगभग 20 प्रतिशत हासिल किया था, जो सीपीआई (एम) और कांग्रेस पर हावी था।

वहीं, पिछले साल 4 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी को तीन और कांग्रेस को एक सीट मिली थी।