177 दिन से जेल में बंद ममता देवी, अब आ गई है बाहर

127

रामगढ़ : गोला गोलीकांड मामले में 117 दिन से जेल में बंद पूर्व विधायक ममता देवी सोमवार को जेल से बाहर आ गईं.. वे 13 दिसंबर 2022 से जेल में थीं..पिछले बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिली थी, लेकिन अवकाश के कारण औपचारिकता पूरी करने में समय लगने से सोमवार को बाहर निकलीं..ममता देवी को गोला गोलीकांड के मामले में हजारीबाग की निचली अदालत से पांच साल की सजा सुनायी गयी थी, जबकि रामगढ़ अदालत से दो साल की सजा मिली थी..दोनों सजा के खिलाफ ममता देवी ने हाईकोर्ट में अपील की थी..हाईकोर्ट ने ममता देवी को सजा के साथ लगायी गयी जुर्माने की राशि जमा करने का निर्देश दिया था..जुर्माने की राशि जमा करने के बाद हजारीबाग की अदालत से उन्हें जमानत की सुविधा प्रदान की गयी.बता दें कि 2016 में ममता देवी के नेतृत्व में हुए गोला गोलीकांड में दो लोगों की मौत हो गई थी..सजा सुनाए जाने के बाद चली गई थी सदस्यता गौरतलब है कि गोला गोलीकांड मामले में 5 साल की सजा सुनाए जाने के बाद ममता देवी की विधानसभा की सदस्यता चली गई थी.खाली हुई सीट पर फरवरी में उपचुनाव हुआ जहां कांग्रेस ने उनके पति बजरंग महतो को उम्मीदवार बनाया.. बजरंग महतो उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी से 23 हजार से भी ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए.

ये भी पढ़ें :  जमशेदपुर में पुलिस प्रशासन और भाजपा आमने सामने