ट्रेन हादसे के पीड़ितों को आर्थिक मदद करेगी ममता सरकार आज

बीजेपी ने साधा निशाना

113

कोलकाताः ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में पीड़ितों सीएम ममता बनर्जी की सरकार की ओर से बुधवार को कोलकाता में आर्थिक मदद प्रदान की जायेगी। लेकिन इस पर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा है।

सीएम ममता बनर्जी द्वारा ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों और मृतकों के परिजनों को कोलकाता बुलाने पर बीजेपी ने निशाना साधा है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि ट्रेन हादस के पीड़ितों को जबरदस्ती कोलकाता बुलाया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वहां ममता बनर्जी अपना भाषण देंगी।

वहीं पर इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को चेक सौंपा जाएगा। अधिकारी ने लोगों की मौत पर भी ममता बनर्जी द्वारा राजनीति करने का आरोप लगाया है।

बीजेपी नेता कहा, जो लोग बालासोर ट्रेन हादसे में घायल हुए उनके परिजनों और लोगों को जबरदस्ती बुधवार को कोलकाता स्थित नेताजी इंडोर स्टेडियम बुलाया जा रहा है।

क्योंकि सीएम ममता बनर्जी का वहां भाषण है और वे पीड़ितों और मृतकों के परिजनों को चेक वितरित करेंगी। यह शर्म की बात है कि उन लोगों को कोलकाता आने को कहा गया है, वे अभी इस सदमें से उबरे भी नहीं हैं।

बता दें, ट्रेन हादसे में सीएम ममता बनर्जी शुरुआत से ही मौत के आंकड़ों पर सवाल खड़ी करती नजर आई हैं। दरअसल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे हैं।

इसके साथ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों के सामने मौत का आंकड़ा 500 के करीब बताया। जबकि वहां खड़े रेल मंत्री ने उन्हें सुधारने की कोशिश भी की। ममता बनर्जी की तरफ से दिखाए गए इस रवैए पर अब बीजेपी हमलावर है।