हिंसा पर ममता सरकार का एक्शन

इस्लामपुर के एसपी और हावड़ा-शिवपुर के आईसी का ट्रांसफर

95

कोलकाता : राज्य में हाल के दिनों में हुई हिंसा पर ममता बनर्जी की सरकार ने एक्शन लिया है। नवान्न की ओर से जारी अधिसूचना में इस्लामपुर के पुलिस अधीक्षक बिशप सरकार का अचानक तबादला कर दिया गया।

उनकी जगह यशप्रीत सिंह को नया एसपी बनाया गया है। वह इसके पहले विधाननगर पुलिस आयुक्तालय के उपायुक्त के पद पर कार्यरत थे। इसके साथ ही हावड़ा और शिवपुर थाने के आईसी के पद भी बदले गए हैं। बता दें हाल में हावड़ा और शिवपुर में रामनवमी के दौरान हिंसा की घटनाएं घटी थीं।

रामनवमी को हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, बीजेपी ने इसके लिए ममता बनर्जी की भूमिका पर सवाल उठाये हैं, लेकिन पूरे मामले में पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवालिया निशान लगे थे। राज्य सचिवालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हावड़ा थाना के प्रभारी दीपंकर दास को झाड़ग्राम कोर्ट इंस्पेक्टर के पद पर और शिवपुर आईसी अरूप कुमार रॉय को राज्य पुलिस की खुफिया शाखा में स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह क्रमशः संदीप पाखीरा और अभिजीत चटर्जी को नई जिम्मेदारी दी गई है।

हालांकि इन तबादलों को राज्य पुलिस द्वारा नियमित प्रशासनिक निर्णय कहा जाता है, कई लोग हाल की घटनाओं की शृंखला को देख रहे हैं। हाल ही में उत्तर दिनाजपुर का इस्लामपुर एक के बाद एक राजनीतिक संघर्ष की घटना घटी थी। इस पुलिस जिले के अंतर्गत चोपड़ा, गोलपोखर और इस्लामपुर थानों में झड़प और आपराधिक घटनाएं हो रही थीं।

इन तीन थाना इलाकों में पिछले डेढ़ महीने में एक नागरिक स्वयंसेवक सहित पांच लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर राज्य में सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता थे।

इसी तरह से कुछ दिन पहले रामनवमी के जुलूस को लेकर हावड़ा के शिवपुर का बड़ा इलाका गर्म हो गया था। राजनीतिक बहस अभी जारी है, जिन इलाकों में अशांति हुई, वे हावड़ा और शिवपुर थाना इलाके के अंतर्गत आते हैं।