नई दिल्ली : रामनवमी पर बंगाल के हावड़ा में हिंसा हुई थी। इस हिंसा को लेकर बंगाल सहित देश में तो पहले से ही राजनीति गर्म है। अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने देते हुए ममता सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक CM के नाक तले हिंदूओं पर हमला होता है और वे मुकदर्शक बनी रहती हैं।
Mamata Banerjee is role model for how law and order situation worsens in state: Anurag Thakur
Read @ANI Story | https://t.co/EPpP6Ja3qK#Anuragthakur #MamataBanerjee #WestBengal #BJP pic.twitter.com/oWufeDiXHu
— ANI Digital (@ani_digital) April 2, 2023
ममता सरकार पर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ‘रामनवमी के समय जैसे बंगाल और कुछ अन्य राज्यों में हिंसा हुई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। ममता दीदी सो रही है, एक वर्ग को संरक्षण दे रही हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक CM के नाक तले हिंदूओं पर हमला होता है और वे मुकदर्शक बनी रहती हैं’।
"Mamata Didi is sleeping…Jungleraj has returned," Anurag Thakur on communal clashes in West Bengal, Bihar
Read @ANI Story | https://t.co/SKyukDCe4E#AnuragThakur #BiharViolence #MamataBanerjee #Biharclash pic.twitter.com/DA7sUgHl3N
— ANI Digital (@ani_digital) April 2, 2023
कानून व्यवस्था कैसे चरमराती है इसकी सबसे बड़ी रोल मॉडल ममता बनर्जी हैं। एक वर्ग के साथ खड़े होकर हिंदूओं के खिलाफ हिंसा करने के लिए उकसाया कैसे जाता है वह ममता बनर्जी के बोलों से नज़र आता है। ममता जी, थोड़ी तो ममता दिखाइए।
इसे भी पढ़ें : सूरत कोर्ट के फैसले को ”पूर्व सांसद राहुल” देंगे चुनौती
आपको बताते चलें कि 30 मार्च को रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा में दो समूह आपस में भिड़ गए। इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। पश्चिम बंगाल पुलिस ने शनिवार को कहा कि कुल 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
राहुल को देश कभी माफ नहीं करेगा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने राहुल को निशाने पर लेते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी ने सावरकर का जो अपमान किया उसके लिए देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। राहुल गांधी 10 जन्म लेंगे तब भी सावरकर नहीं हो सकते.. सावरकर जी ने आजादी के लिए पूरा जीवन खपा दिया और राहुल गांधी ने अंग्रेजो की मदद लेकर भारतीय लोकतंत्र के खिलाफ मुहीम खड़ी करने में पूरा समय बिताया’।