इंडिया की बैठक में भाग लेने मुंबई पहुंची ममता

80

कोलकाता/मुंबई: विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक आज से शुरू होने वाली है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को दो दिवसीय बैठक की पूर्व संध्या पर मुंबई पहुंचीं। शहर के हवाई अड्डे पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख का स्वागत शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे और राकांपा-कांग्रेस के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के सदस्यों ने किया।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव मंगलवार शाम मुंबई पहुंचे। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कहा कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को भारत गठबंधन की तीसरी बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इंडिया गठबंधन के की पहली बैठक जून में पटना में हुई, जबकि दूसरी जुलाई के मध्य में बेंगलुरु में हुई। बेंगलुरु कॉन्क्लेव ने गठबंधन के नाम को अंतिम रूप दिया था – भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (आई.एन.डी.आई.ए.)।

शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस वाली महा विकास अघाड़ी ने विपक्षी समूह की बैठक के विभिन्न पहलुओं की योजना बनाने के लिए कई समितियों का गठन किया है।