ममता के भाई बाबुन का दिखा जबरदस्त ड्रामा

सीएम की चेतावनी के बाद बाबुन ने लिया यू-टर्न

61

कोलकाता, सूत्रकार : प्रदेश की राजनीति में बुधवार की सुबह से एक जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। इस ड्रामे ने राजनीतिक गलियारों में खूब सुर्खियां बटोरीं।

दरअसल ऐसा हुआ कि तृणमूल सुप्रीमो और प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी के अपने ही छोटे भाई स्वपन बनर्जी उर्फ बाबुन ने बुधवार को हावड़ा सीट से तृणमूल कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया था।

बाबुन तृणमूल (टीएमसी) उम्मीदवार प्रसून बनर्जी के सिलेक्शन से खुश नहीं थे। वह बोले कि वह भाजपा में नहीं जाएंगे लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार बनेंगे ।

इस घोषणा के एक घंटे के बाद प्रदेश की सीएम ने सिलीगुड़ी में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में घोषणा करते हुए अपने भाई स्वपन बनर्जी उर्फ बाबुन के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उनका और उनके परिवार का अब बाबुन से कोई रिश्ता नहीं है। हावड़ा सदर लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल उम्मीदवार हुए बिना बाबुन जो कर रहे हैं या कह रहे हैं, उससे पूरा बनर्जी परिवार नाराज है। इसके साथ ही सीएम ने बाबुन के कुछ कारनामों का भी जमकर विरोध किया और खरी-खरी सुनायी।

दोपहर खत्म भी नहीं हुआ था कि सीएम की चेतावनी ने बाबुन की नींद उड़ा दी। इसके बाद वे यू-टर्न करते हुए अपना सुर बदल दिए।  ममता बनर्जी के छोटे भाई बाबुन बनर्जी बड़े ही नाटकीय अंदाज में अपने बयान से पलट गए।

उन्होंने कहा कि उनके लिए दीदी (ममता) ही सब कुछ हैं और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि दीदी के अलावा कुछ नहीं जानता, वह मुझे सब कुछ बता सकती हैं, मुझे विश्वास है कि यह उनका आशीर्वाद है। अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़ा नहीं होऊंगा।

मैं दीदी के लिए कुछ भी कर सकता हूं। उधर तीसरी ओर इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में अपनी सुर्खियां खुब बटोरी। विरोधी पार्टी के नेताओं ने सीएम से लेकर उनके भाई पर कई तरह से छींटाकशी की।