स्कूल में बंदूक लेकर घुसे व्यक्ति ने छात्रों की बंधक बनाने का किया प्रयास, गिरफ्तार  

108

मालदा : मालदा के मुचिया क्षेत्र के चंद्रमोहन उच्च विद्यालय में बुधवार दोपहर पांचवीं कक्षा में एक व्यक्ति पिस्तौल लेकर घुस गया। आरोपी के कंधे पर झोला, एक हाथ में पिस्तौल और दूसरे हाथ में सफेद कागज थे। स्कूल में हुई इस घटना की खबर पाकर अभिभावक स्कूल पहुंचे। हालांकि एक व्यक्ति की बहादुरी के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति स्कूल में घुसकर छात्रों को डराने लगा और बंधक बनाने की कोशिश की। यह देख शिक्षक और छात्र सहम गये। इसके बाद आरोपी ने मेज पर दो कांच की बोतलें भी रखी थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बोतल में पेट्रोल और दूसरे में तेजाब रखे थे। इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने क्लास के बाहर से उसे समझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें : बंगाल से अलकायदा का एक संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

इसी बीच मामले की सूचना पाकर भारी पुलिस बल स्कूल पहुंच गया। इस दौरान मालदा के पुलिस अधीक्षक भी स्कूल पहुंचे और चिंतित अभिभावक को शांत रहने को कहा। गौरतलब है कि नीले रंग के कपड़े पहना युवक छत से कक्षा में छलांग लगा दी जिससे आरोपी और युवक जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद आरोपी से पिस्तौल छीन ली गई और उसे पुलिस को सौंप दिया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी राजू वल्लभ ने खुद स्वीकार किया कि उसका बेटा और पत्नी लापता हैं। उन्होंने नाबालिग बेटे का पता लगाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन उसके बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इसलिए वह अपने बेटे और पत्नी को वापस पाने के लिए पिस्तौल लेकर स्कूल में घुस गया और छात्रों को बंधक बनाने की कोशिश की।