तमिलनाडु में ‘मैंडूस’ मचाएगा तबाही !

9 दिसंबर को टकरा सकता है तूफान

155

तमिलनाडु: बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर चक्रवात ने दस्तक दे दी है। लेकिन इस बार यह चक्रवात भारत के पूर्वी क्षेत्र से नहीं टकरायेगा बल्कि भारत के दक्षिणी क्षेत्र में कोहरान लाने वाला है। लेकिन वहां की सरकारे पहले ही पूरी तरह से सतर्क है। तैयारियां पूरी कर ली गई है। चक्रवात तूफान का नाम मैंडूस है । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर हाई अलर्ट जारी किया है।

इसे भी पढ़ें :मुस्लिम बहुल रामपुर में पहली बार हिंदू विधायक

9 दिसंबर को टकरा सकता है तूफान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनूसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान मैंडूस के नौ दिसंबर को आधी रात को पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच से गुजरने की संभावना है। इसी के मद्देनजर बचाव कार्य और सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चुस्त दुरूस्त किया जा रहा है। तूफान के दस्तक के पहले ही नागपट्टिनम त्रिची में तेज़ हवाएं चल रही हैं और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं।

70 किलोमीटर स्पीड से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के अनूसार 6 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव वाला क्षेत्र गहरे दबाव में तब्दील हो गया। फिलहाल मैंडूस कराईकल के दक्षिण पूर्व में लगभग 500 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम में मौजूद है। जब तूफान तटीय क्षेत्रों से टकारायेगा उस वक्त लगभग 70 किलोमीटर की तेज गती से हवाएं चल सकती है।

तमिलनाडु में छुट्टी घोषित
तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर एहतियातन कई कदम उठाए हैं। स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। शुक्रवार, 9 दिसंबर को तमिलनाडु के चेन्नई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और कांचीपुरम जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में बारिश की छुट्टी घोषित कर दी गई है।