Amit Shah की सख्ती के बाद मणिपुर हुआ शांत, 140 हथियार किये गये सरेंडर

137

मणिपुर में पिछले महीने शुरू हुई हिंसा अब धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है। केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah की अपील के बाद मणिपुर के विभिन्न जगहों से लोगों ने 140 हथियारों को लौटा दिया है। शाह ने मणिपुर दौरे में लोगों से हथियारों को सरेंडर करने की अपील की थी। मणिपुर पुलिस ने बताया कि सरेंडर किए गए 140 हथियारों में एसएलआर 29, कार्बाइन, एके, इंसास राइफल, इंसास एलएमजी, .303 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, .32 पिस्टल, एम16 राइफल, स्मोक गन या आंसू गैस, स्थानीय निर्मित पिस्तौल, स्टन गन, संशोधित राइफल, जेवीपी और जेवीपी ग्रेनेड लांचर शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने अपने दौरे के दौरान कहा था अगर सरेंडर नहीं किया तो उन लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इस दौरान शाह ने तीन दिनों तक हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया था। उन्होंने राज्य के कैबिनेट मंत्रियों समेत हर समुदाय के साथ उनकी बैठक हुई थी। इस दौरान गृहमंत्री ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि “अफवाहों पर बिलकुल भी ध्यान न दें। फिलहाल राज्य में स्थिति शांत है।” शाह के इस बयान के बाद लोगों ने बड़ी संख्या में हथियार सरेंडर किए हैं।