पटनाः पिछले कई महीनों से जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप के लिए आखिर राहत भरी खबर आ ही गई। उनको दो मामलों में पटना हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। अब वो जल्द ही जेल से बाहर आ जायेंगे। उनको जमानत मिलने की खबर से उनके परिवार और परिचितों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
मनीष कश्यप के भाई ने जमानत मिलने की पुष्टि की. जमानत मिलने की खबर सामने आने के बाद बेतिया में मनीष कश्यप के परिवार और समर्थकों ने खुशी जताई। समर्थकों ने मिठाई बांटी।
हालांकि अभी तक उनके जमानत के कागज जेल में नहीं पहुंचे हैं इसलिए वे अब तक जेल में ही बंद है। लेकिन कहा जा रहा है की आज वो जेल से बाहर आ जायेंगे।
आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के मामलों में पहले से ही जमानत मिल चुकी थी। मनीष कश्यप को पटना और बेतिया सिविल कोर्ट से भी सभी मामलों में बेल मिल चुकी है।
गौरतलब है कि फरवरी 2023 में सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि तमिलनाडु के तिरुपुर और कोयंबटूर में बिहार के मजदूरों के साथ हिंसा हो रही है। यहां तक दावा किया गया कि इस मामले में कम से कम दो लोगों की हत्या कर दी गई। हालांकि, तमिलनाडु और बिहार पुलिस ने इन सभी खबरों को झूठ और अफवाह बताया था। यूट्यूबर मनीष कश्यप पर इसी खबर को गलत तरीके से बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने के आरोप लगे थे। उनका वीडियो काफी वायरल हो गया। इसके बाद जांच एजेंसियों के कान खड़े हो गए।
मनीष के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस ने छह और बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने चार मामले दर्ज किए। इसके बाद उनको गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया। पहले उनको चेन्नई के जेल में भेजा गया था इसके बाद उनको बिहार में भेज दिया गया।
उनके जमानत की खबर सोशल मीडिया पर पूरी तरह से फैला हुआ है। देश के टॉप ट्रेंडिंग न्यूज में भी है। मनीष कश्यप अक्सर सरकार पर पूरी तरह से हमलावर रहते थे। कई सामाजिक मुद्दों और समस्याओं पर 6-7 साल से वीडियो बनाते रहे हैं। बिहार के साथ-साथ हिन्दी स्पीकिंग बेल्ट में उनके वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं।