ED के समक्ष पेश हुए मनजीत सिंह ग्रेवाल

मनजीत बुधवार की सुबह 11 बजे दिल्ली के पंचना भवन में पेश हुए

106

कोलकाताः कोलकाता में ईडी की रेड में 1.4 करोड़ रुपए कैश जब्ती के मामले में ढाबा और गेस्ट हाउस के मालिक मनजीत सिंह ग्रेवाल ईडी के दिल्ली कार्यालय में हाजिरी लगाए।

मनजीत बुधवार की सुबह 11 बजे दिल्ली के पंचना भवन में पेश हुए। कारोबारी पर शेयर फ्रॉड से लेकर इनकम टैक्स जमा नहीं करने तक कई आरोप हैं। इसके अलावा सूत्रों के जरिए पता चला है कि ईडी के जांच अधिकारियों को शक है कि इस काम में कोयले की तस्करी के पैसों का इस्तेमाल किया गया होगा। उन तमाम सूत्रों के आधार पर ईडी के अधिकारी ने उनसे पूछताछ शुरू की है।

इसे भी पढ़ेंः अगर आपको भी होती है सीने में जलन, तो आजमाएं कुछ खास नुस्खे

गौरतलब है कि बालीगंज में ईडी की ओर से करोड़ों रुपये की बरामदगी की घटना ने पहले ही राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। बालीगंज में 8 फरवरी की रातभर ईडी के अधिकारियों ने छापेमारी की थी।

इस दौरान अधिकारियों ने एक करोड़ 40 लाख रुपये बरामद किये थे। बाद में ईडी की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि बालीगंज के ढाबा मालिक मनजीत सिंह ग्रेवाल उर्फ ​​जिताभाई के जरिए काले धन को सफेद करने की कोशिश की गई। एक प्रभावशाली राजनेता ने ऐसा करने की कोशिश की।