मुंबई : बॉलीवुड के संजीदा अभिनेताओं में शुमार मनोज बाजपेयी के घर एकाएक दूखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां का स्वर्गवास हो गया है। उनकी मां की उम्र 80 साल थी। बताया जा रहा है कि उनकी मां काफी लम्बे वक्त से बिमार चल रही थी और आखिरकार मौत से उनकी लड़ाई बुधवार सुबह खत्म हो गई। उन्होंने अपनी अंतिम सांस दिल्ली के अस्पताल में ली है। मनोज बाजपेयी की मां के निधन के बाद उनका पूरा परिवार टूट चुका है।
मनोज बाजपेयी की मां का निधन
बताया जा रहा है कि मनोज बाजयेपी की मां गीता देवी पिछले काफी समय से उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थी, उनकी तबीयत में सुधार देखा गया था। डॉक्टर्स की निगरानी में वह ठीक महसूस भी कर रही थी लेकिन फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उनका निधन हो गया। एक्टर बीच- बीच में अपनी मां का हाल-चाल लेने अस्पताल आते रहते थे।
पिछले साल ही पिता का हो गया था देहांत
मनोज के पिता का स्वर्गवास पिछले साल ही हो गया था । उनके पिता एक किसान थे, मां एक गृहणी थी और उनके पिता के साथ खेती-बाड़ी में उनकी मदद किया करती थीं। मनोज कुल 6 भाई बहन है, जिनमें वह दूसरे स्थान पर हैं। उनकी छोटी बहनों में से एक बहन पूनम दुबे फिल्म उद्योग में एक फैशन डिजाइनर हैं।
अशोक पंडित ने किया ट्वीट
फिल्म डायरेक्टर अशोक पंडित ने ट्वीट कर संवेदना प्रकट की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘मनोज बाजयेपी आपकी आदरणीय मां के दुखद निधन पर आपके और आपके पूर परिवार को हमारी हार्दिक संवेदनाएं, ओम शांति’। बता दें कि एक्टर ने कुछ सालों पहले ही अपने पिता को खोया था अब मां का चले जाना किसी सदमे से कम नहीं है।