मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा में लगी आग के कारण कई घर जलकर खाक हो गए। घटना बेनेकोला इलाके में रविवार को हुई जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह करीब 11 बजे बेनेकोला इलाके के एक घर में खाना बना रहा था। उसी समय आग चूल्हे से किचन तक फैल गई। इसके बाद आग पूरे घर में फैल गई और देखते ही देखते कई घरों को अपने चपेट में ले लिया। यह देख स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
इसे भी पढ़ें : Death : कुआं खोदने के दौरान मिट्टी से दबकर मजदूर की मौत
दूसरी तरफ आग लगने के कारण कई किसान परिवार के सामान जलकर खाक हो गये। इस दौरान प्रभावित परिवारों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। इसके बाद हरिहरपाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गौरतलब है कि जिला भर में अब तक आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। गत बुधवार को हरिहरपाड़ा क्षेत्र में दोपहर के समय आग लगने से 10 घर जल कर खाक हो गये थे। इसके बाद ऐसी ही एक और घटना हुई थी। जिला में इतनी आग कैसे लग रही है, दमकल के अधिकारी जांच कर रहे हैं।