Tattoo बनवाने से कई लोग हुए HIV पॉजिटिव

145

नई दिल्ली : काफी लोग टैटू बनवाने के शौकीन होते हैं। वे शरीर के कई हिस्‍सों में टैटू बनवाते हैं। ऐसे लोगों का मानना है कि टैटू बनवाने के बाद वे आकर्षक दिखने लगते हैं। हालांकि टैटू बनवाने से पहले कुछ बातों पर गौर करना जरूरी है। इसका ख्‍याल नहीं रखने पर उनकी जान भी जा सकती है। दरअसल, शरीर पर अनसेफ तरीके से बनवाया गया टैटू जानलेवा भी हो सकता है। यह बात सामने आई है कि वाराणसी में 26, आजमगढ़ में 12, सोनभद्र और मऊ में एक-एक लोग टैटू बनवाकर संक्रमित हो गए। चिकित्सकों के मुताबिक आमतौर पर मेडिकल में यूज होने वाले निडल में लोग काफी ध्यान देते हैं, लेकिन टैटू बनवाते वक़्त लोग निडल पर कम ध्यान देते हैं। इस वजह से एचआईवी की बीमारी होने का खतरा बना रहता है।

ये भी पढ़ें : चुनाव में सभी मतदान केंद्रों की 4डी कैमरे से की जाएगी वेबकास्टिंग

डॉक्टरों ने खुलासा किया है कि टैटू बनाने की सुई की कीमत लगभग 1200 रुपए होती है। हालांकि चौक-चौराहे पर मात्र 150-200 रुपए में टैटू बनाए जाते हैं, जहां बेकार सुई का उपयोग किया जाता है। इस वजह से ये बीमारी फैलती है। बता दें, यूपी के 10 जिलों से एचआईवी के 40 ऐसे मामले सामने आए हैं, जो टैटू बनवाने के बाद संक्रमित हुए हैं। पूर्वांचल के आजमगढ़, मिर्जापुर और वाराणसी मंडल के 10 जिलों में 26 हजार से अधिक एचआईवी संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें 50 फीसदी की उम्र 20 से 45 वर्ष के बीच है। वहीं इनमें 40 लोग ऐसे मिले हैं, जो टैटू बनवाने के बाद संक्रमित हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, 40 में से 26 लोग ऐसे मिले, जिन्होंने सड़क किनारे टैटू बनवाया।