तापस मंडल की डायरी से मिले कई संदिग्ध नाम

शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामला :

139

कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार तापस मंडल की डायरी से कई संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में खुलासा हुआ है। सीबीआई को उसकी डायरी से बृजेश मंडल नाम के एक शख्स के बारे में पता चला है जिसके नाम करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है।

ईडी को पता चला है कि बिजेश (बृजेश) कोई और नहीं बल्कि तापस का बेटा है। वह कहां है उसके बारे में जांच शुरू कर दी गई है। जरूरत पड़ने पर उसे भी हिरासत में लिया जा सकता है।

उसकी डायरी में कुंतल घोष का भी नाम है जिसे कितने रुपये दिए गए हैं, यह लिखा हुआ है। इसके अलावा गोपाल दलपति, सोमेन पाल, ए राय बर्मन, ए माईती सहित बिजेश मंडल के नाम रुपये का लेनदेन हुआ है। हालांकि इस बारे में ईडी की ओर से आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया गया है।

इसे भी पढ़ेंः  बीएसएफ कैंप में महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म , इंस्पेक्टर सस्पेंड

सूत्रों के मुताबिक डायरी के पन्ने के जरिए दावा किया कि इसमें शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार में हुए लेनदेन का पूरा ब्यौरा दर्ज है। किसे कब कितने रुपये दिए गए इसमें इस बात की जानकारी दी गई है। कुल मिलाकर 3.82 करोड़ रुपये के लेनदेन का विवरण डायरी के पन्ने में है जिसे लेकर सीबीआई की टीम जांच में जुट गई है।

बता दें, शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पिछले साल अक्टूबर में प्राथमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य की गिरफ्तारी के बाद निजी बीएड और डीएलएड कॉलेज संगठन के अध्यक्ष तापस का नाम सामने आया था। इसके बाद से उन्हें कई बार जांचकर्ताओं की पूछताछ का सामना करना पड़ा। उस तापस की डायरी के एक पृष्ठ पर ‘प्राइमरी’ शीर्षक के अंतर्गत ‘एंट्री’ में ‘बिजेश मंडल’ नाम लिखा है।

तापस मंडल की डायरी एक पन्ने में ‘पे टू कुंतल घोष फॉर प्राइमरी’ लिखा हुआ है। साथ में 2018 की दो तारीखें और राशि का भी उल्लेख है। ईडी के सूत्र का दावा है कि 2018 में कुंतल को जितनी रकम भेजी गई, उसी का उल्लेख डायरी में किया गया है।

ईडी के सूत्र ने दावा किया कि पैसा कुंतल तक पहुंच गया। बता दें, तापस ने शुरू से ही दावा किया था कि कुंतल ने उससे हस्ताक्षर कर पैसे लिए थे। भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार युवा तृणमूल नेता कुंतल ने हालांकि आरोपों से इनकार किया है।