जमशेदपुर में मैराथन पांच को, 75 हजार से लेकर 51 हजार तक इनाम घोषित

116

जमशेदपुर : जेआरडी टाटा कॉम्प्लेक्स में एक्सपो का आयोजन किया गया है। पांच नवंबर को टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। सुबह छह जेआरडी टाटा कॉम्प्लेक्स में एशियन गेम्स की रजत पदक विजेता ज्योति याराजी हरी झंडी दिखाएगी। टाटा स्टील जमशेदपुर रन –ए– थॉन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

मैराथन रविवार को होगा। यह मैराथन में पंद्रह राज्यों के लगभग पांच हजार प्रतिभागी भाग लेंगें। इस मैराथन में तीन नवंबर को रजिस्ट्रेशन करवाने का अंतिम दिन था। रजिस्ट्रेशन करा चुके धावक तीन, चार नवंबर की सुबह नौ बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और अपराह्न 2:30 बजे से शाम छह बजे तक प्रतिभागी जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में जाकर अपना बीब नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रतियोगिता में 75 हजार रूपये से लेकर 51 रुपये तक इनाम घोषित किया गया है। दौड़ जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से शुरू होकर रिवरमीट रोड़ , बालीचेला रोड़ , मैरिन ड्राइव , सर्किट हाउस एरिया होते हुए वापस जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परिसर में आकर समाप्त होगा।

 

ये भी पढ़ें : Delhi-NCR में सांसों पर संकट बरकरार