शहीद दिवस रैली से ट्रैफिक खस्ताहाल, यात्री हलकान

बसों की भारी किल्लत, जेटी पर उमड़ी भीड़

84

 

कोलकाता: 21 जुलाई को कोलकाता में टीएमसी की ओर से शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्य के कोने-कोने से लोग जुलूस के माध्यम से कोलकाता पहुंचे। लगातार आ रही जुलूस के कारण ऐसा लगा कि मध्य कोलकाता में ट्रैफिक को लकवा मार गया है। सुबह से ही ऑफिस जाने वाले यात्रियों की कतार लगने लगी। लोग बसों के इंतजार में घंटों इंतजार करते हुए दिखायी दिये। बसों की भारी किल्लत इस दिन देखी गयी। कड़ी धूप में लोगों को बसों के लिये इंतजार करते हुए देखा गया। हालांकि स्टैंड पर बसें न के बराबर दिखायी दे रही थीं। दिन बढ़ने के साथ-साथ दैनिक यात्रियों की लंबी कतार देखी जा रही थी।

धर्मतल्ला और हावड़ा के बस टर्मिनस पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बसों का इंतजार कर रहे कई लोगों ने कहा कि बुधवार की रात से ही ऐसा हाल है। काफी इंतजार के बाद बसें मिल रही हैं। टर्मिनस में बसों का संचालन करने वालों ने बताया कि 21 जुलाई की सभा में शामिल होने के लिये उत्तर व दक्षिण बंगाल के वि​भिन्न जिलों से काफी कार्यकर्ता और समर्थक आये हैं। इस कारण बसों की संख्या कम हो गयी है। शुक्रवार को टैक्सियों और ऐप कैब की संख्या भी आधी हो गयी।  वहीं, दूसरी ओर हावड़ा स्टेशन से आने वाले जुलूस के लिए जेटी ही सहारा बना। सुबह 6 बजे से ही जेटी पर काफी भीड़ देखी गयी।