पटना : बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल राजधानी स्थित पटना म्यूजियम में बुधवार को भीषण आग लग गयी. मिली जानकारी के अनुसार पटना के पुराने म्यूजियम में बुधवार को भीषण आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया है. म्यूजियम घूमने आए लोग इधर-उधर भागने लगे. फिलहाल फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और शीशा तोड़कर आग बुझाने में जुटे हैं. म्यूजियम कैंपस से आग और धुएं की लपटे लगातार उठ रही हैं. फिलहाल फायर ब्रिगेड कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना है. जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है. म्यूजियम के अंदर शीशा तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल इलाके की बिजली काटी गई है. गैलरी समेत कई संरक्षित सामान जलने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : ‘नॉर्थ-ईस्ट के लोग चीनी जैसे दीखते हैं’ सैम पित्रोदा का रंगभेदी बयान