नागौर में 17 लाख की ऑनलाइन ठगी का मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
बिना ओटीपी तीन खातों से उड़ाए रुपये
कोलकाता/नागौरः नागौर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से ऑनलाइन ठगी के मुख्य मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है आरोपी से ऑनलाइन ठगी के कई और मामलों का पता चलेगा।
नागौर की साइबर थाना पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब 17 लाख 63 हजार की ठगी के मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त शुभोदीप नंदी (29) है।
इसे भी पढ़ेंः पुलिस पर पथराव मामले में सात आरोपी गिरफ्तार
दरअसल नागौर जिले के मेड़ता सिटी की रहने वाली सुशीला बिश्नोई ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में बताया गया कि उसकी मेड़ता सिटी में चारभुजा ऑटोमोबाइल की फार्म से अज्ञात व्यक्ति ने तीन अलग-अलग खातों से बिना ओटीपी बिना कोर्स के 17 लाख 63 हजार उठा लिए।
इस पर नागौर की साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड शुभोदीप नंदी (29) पुत्र मानिक नंदी निवासी खानपुर पुलिस थाना गु को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया है।
नागौर पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन फाइनेंसियल फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर पोर्टल के नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल को देखकर किसी अनजान व्यक्ति को रुपये न भेजें।