”आप” से होंगी दिल्ली की मेयर

शैली ओबरॉय होंगी एमसीडी की मेयर

141

नई दिल्ली : लगभग एक महीने से ज्यादा खींचतान के बाद आखिरकार एमसीडी को उसका नया मेयर मिल ही गया। मेयर पद पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है। आम आदमी की ओर से शैली ओबरॉय को मेयर पद के लिए खड़े किया गया था वहीं बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उनके खिलाफ उठाया था। लेकिन आप की शैली ओबरॉय ने जीत हासिल कर ली।

शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्ता को मात दी है। मेयर चुनाव में बीजेपी को तीन वोट ज़्यादा मिले हैं। बीजेपी के पार्षद, सांसदों और एक मनोनीत विधायक को मिलाकर कुल संख्या 113 थी, जबकि उन्हें 116 वोट मिले हैं। कांग्रेस ने वोटिंग का बहिष्कार किया था लेकिन कांग्रेस की 9 में से एक पार्षद शीतल ने वोटिंग में हिस्सा लिया।

इसे भी देखें : जेपीएससी में निकली बंपर वेकेंसी, जानें कब तक करें आवेदन
आपको बताते चलें कि शैली दिल्ली के पटेल नगर के वार्ड 86 से पार्षद। पेशे से वो प्रोफेशर है। शैली ओबेरॉय ने पीएचडी तक की पढ़ाई की हैं। शैली ने पहली बार पार्षद का चुनाव जीता है। उन्होंने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था।

सिसोदिया ने साधा बीजेपी पर निशाना
इस जीत के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर हमला बोला और कहा है कि गुंडे हार गये, जनता जीत गयी. दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार। AAP की पहली मेयर शैली ओबरॉय को बहुत-बहुत बधाई। इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर चुने जाने पर आले इक़बाल को बहुत बहुत बधाई। BJP, केंद्र सरकार और LG साहब तक, सब संविधान के ख़िलाफ़ जाकर रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन .. दिल्ली की जानता ने कर दिखाया – MCD में भी केजरीवाल..’।