मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने 4 पीसीसी सड़कों का किया शिलान्यास

मझगांव प्रखंड अंतर्गत ग्रामीणों की मांग पर चार पीसीसी सड़क का हुआ शिलान्यास

159

चाईबासा : मझगांव विधानसभा के सभी सड़कों को चकाचक किया जाएगा। इसको लेकर कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह बातें मझगांव प्रखंड में चार सड़कों का शिलान्यास करते हुए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने कहा। उन्होंने कहा कि मझगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी सड़कों को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। खासकर बरसात के समय सुदूर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को प्रखंड और जिला मुख्यालय आने में परेशानी होती थी, लेकिन अब लगातार क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों के मांग के अनुसार प्राथमिकता के साथ सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इसी के तहत आज चार पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया। जिसमें मझगांव प्रखंड के पंचायत धोबाधोविन में ऐसेलगुटू में पीसीसी पथ । पंचायत तरतारिया में ग्राम भमरपानी में मोटाई घर से मुख्य सड़क तक 2200 फीट का पीसीसी पथ । पंचायत आंगरपदा में ग्राम सापरुमगुटू , माहलीपोखर में 100 मीटर पीसीसी पथ, 30 मीटर गार्डवाल तथा पुलिया और पंचायत अधिकारी के दीपासाई में 1.100 किलो मीटर पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया।

 

ये भी पढ़ें : झारखंड जगुआर के परेड ग्राउंड में शुरू हुआ योग शिविर

 

इन सड़क के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी। वही शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने बिजली, पेयजल, सड़क समेत अन्य समस्या की जानकारी दिए। जिसको लेकर जल्द ही विभागीय पदाधिकारियों के साथ मिलकर ग्रामीणों के समस्या का समाधान किया जाएगा। विधायक ने कहा कि मझगांव विधानसभा के सभी जरूरत के अनुसार सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण करने वाले एजेंसी को भी निर्देश दिया गया है कि समय और मजबूती के साथ काम को पूरा करें । वही झारखंड के लोकप्रिय विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य हर क्षेत्र में विकास कर रही है। सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए लोगों के जरूरत के अनुसार योजना बनाया जा रहा है। झारखंड ऐसा पहला राज्य होगा जिसमें लोगों को सड़क, हवा और पानी मार्ग में एंबुलेंस की सुविधा शुरू की गई है। सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्वास्थ सुविधा बेहतर रूप से मिले इसके लिए एंबुलेंस प्रखंड– प्रखंड में उपलब्ध कराया गया है। वही अति गंभीर मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा झारखंड के कई शहरों से की गई है ।

 

जबकि दुमका, पलामू क्षेत्र में नदी के दूसरे छोर में रहने वाले लोगों के लिए नौका एंबुलेंस की व्यवस्था हेमंत सोरेन के द्वारा की गई । जिससे बीमार लोगों को हर प्रकार की सुविधा मिल सके। सिर्फ स्वास्थ क्षेत्र ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी झारखंड सरकार दूसरे राज्य के मुकाबले काफी बेहतर कार्य कर रही है। आने वाले समय एक नया झारखंड हम सभी को देखने को मिलेगा। जिससे दूसरे राज्य हमें रोल मॉडल बनाकर अपने राज्य में योजना लागू करेंगे। जिला परिषद सदस्य पूनम जेराई, 20 सूत्रीय अध्यक्ष धनुर्जय तिरिया, राजेश पिंगुआ, गोकुल पोलाई मो. मुजाहिद, हफीजुल, अब्दीन, सुशील गोप, शशि भूषण पिंगुआ समेत अन्य मौजूद थे।