पहलवान बजरंग पुनिया और खेल मंत्रालय के बीच बैठक खत्म हुई

जिसमें बजरंग पुनिया भी शामिल थे।

83

नई दिल्ली।  भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया और केंद्रीय खेल मंत्रालय के बीच बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक के बाद बजरंग पुनिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़े: DCW चीफ स्वाति मालीवाल को कार से घसीटा

पुनिया ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम संतुष्ट हैं। पुनिया पहलवानो का प्रतिनिधित्व और उनकी मांगों को लेकर सरकार के साथ बैठक करने पहुंचे थे।

भारत के पहलवानों और खेल मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई बैठक खत्म हो गई है। पहलवानों की ओर से चार लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया था। जिसमें बजरंग पुनिया भी शामिल थे।

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ की कार्यकारी समिति की और वार्षिक आम बैठक अब 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में होगी। बैठक में महासंभ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी हिस्सा लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बृजभूषण शरण सिंह इस बैठक में अपने इस्तीफे का एलान कर सकते हैं।