सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन कार्यालय में हुई बैठक

सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन कार्यालय, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा में किया गया ट्रांसपोर्टर / बस ओनर एसोसिएशन / टोटो संघ एवं अन्य के साथ बैठक

186

चाईबासा : जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी के०के० राजहंस कि अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन कार्यालय, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा में किया गया ट्रांसपोर्टर/बस ओनर एसोसिएशन / टोटो संघ एवं अन्य के साथ बैठक सडक सुरक्षा को गंभीरता से लेकर सभी वाहनों का परिचालन करने के लिए दिया गया महत्वपूर्ण निर्देश –

  • सभी वाहन मालिकों को अपने-अपने ड्राइवर और कंडक्टर का रेगुलर चेक अप सुनिश्चित करने के लिए दिया गया निर्देश
  • चालकों पर ड्राइविंग के दौरान किसी तरह का मानसिक परेशानी ना देने का दिया गया निर्देश
  • नशे की हालत में ड्राइविंग से परहेज करने को कहा गया
  • सभी वाहनों में SLD( स्पीड लिमिटेड डिवाइस ) लगाने का दिया गया निर्देश
  • सारे टोटो को निबंधित करने तथा बिना लाइसेंस ड्राइविंग कर रहे टोटो चालकों को लाइसेंस जल्द से जल्द बनवाने का दिया गया निर्देश
  • मालवाहक गाड़ियों पर सवारी ढोने वाले गाड़ियों पर होगी कार्रवाई

 

ये भी पढ़ें : आपसी विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या