आदिवासी सेंगेल अभियान को लेकर जिला परिषद सभागार में हुई बैठक

162

संतोष वर्मा

चाईबासा: स्वशासन व्यवस्था में सुधार, सरना कोड कॉलम, मरांग बुरु बचाओ, नियोजन नीति सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान जन जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज जिला परिषद सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आदिवासी सेंगल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद सालखन मुर्मू भी शामिल हुए। इस दौरान प्रमंडलीय संयोजक सूबेदार बिरूवा सहित जिले के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सलखान मुर्मू ने कहा कि कोल्हान में आदिवासी समुदाय राजनीतिक रूप से कमजोर हो रहा है। आरक्षण के कारण जनजातीय समुदाय के लोग ही सभी पार्टियों की ओर से सांसद, विधायक और पंचायत प्रतिनिधि बनते हैं, लेकिन इनके पास आदिवासियों को बढ़ाने और बचाने का कोई एजेंडा नहीं है। चुनाव जीतने के बाद यह लोग अपने स्वार्थ की पूर्ति करते हैं और पार्टियों के गुलाम बन कर रह जाते हैं। जनता को बताना होगा कि वह आपके वोट से चुनाव तो जीते हैं लेकिन अपने लिए, इसलिए इनसे सवाल जवाब करना होगा। श्री मुर्मू ने कहा कि राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन दोनों ही राजनीतिक जागरूकता के लिए कभी कोई पहल नहीं करते हैं। स्वशासन व्यवस्था भी आदिवासियों को एकजुट करने की बजाय और पीछे ले जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण और नशा उन्मूलन समाज के लिए बहुत जरूरी है। इन दिनों कुर्मी भी आदिवासी बनने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में आदिवासी समुदाय सामाजिक रूप से सशक्त नहीं होगा तो बाकी लोग इन पर हमला करेंगे।

 

ये भी पढ़ें – उपद्रवियों ने हनुमान जी की मूर्ति को किया खंडित