मेघालय विधानसभा चुनाव, टीएमसी का चुनावी घोषणापत्र जारी
मेघालय में बेरोजगार युवकों को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये
शिलांग (मेघालय) : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी घोषणापत्र जारी किया है।
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को मेघालय की राजधानी शिलांग में पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया।
इस दौरान अभिषेक ने कहा कि टीएमसी के सत्ता में आने के बाद महिलाओं और बेकार युवकों को प्रति माह 1000 रुपए दिये जाएंगे।
अपने घोषणापत्र में टीएमसी ने 21 वर्ष से 40 वर्ष के बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को 1000 रुपये हर महीने देने का वादा किया है। इसके साथ ही टीएमसी के घोषणापत्र में एक साल में 5 लाख युवकों को रोजगार देने का वादा किया गया है।
We PLEDGE to serve the people of Meghalaya.
We are accountable to every single person of Meghalaya, and we will ensure that our TEN PLEDGES are implemented and benefit every single individual in Meghalaya.
National Gen Sec Shri @abhishekaitc on Meghalaya's vision document👇🏻 pic.twitter.com/F9lagqLpqP
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) January 24, 2023
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि टीएमसी अपने वादों को खून की आखिरी बूंद तक निभाने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा, यह कोई किताब नहीं है, जिसमें 10 बिंदु सिर्फ लिख दिए गए हों। यह हमारी प्रतिबद्धता है। अगर टीएमसी सरकार बनती है तो वह मेघालय की जनता के लिए काम करेगी। अभिषेक ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य में सुधार के साथ महिला सशक्तिकरण ही मुख्य लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि अगर टीएमसी सरकार में बनती है तो पहला लक्ष्य आर्थिक विकास होगा। मुख्य उद्देश्य राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि करना है। वार्षिक आय को 4 गुना बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
बनर्जी ने कहा कि टीएमसी का लक्ष्य पूरे राज्य के लिए उज्ज्वल भविष्य बनाना है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए 5 साल में 3 लाख रोजगार सृजित करने का लक्ष्य है।
टीएमसी सांसद ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता हमारा लक्ष्य है। महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा। पेंशन सहित सभी सामाजिक योजनाओं का आवंटन बढ़ाकर 1000 रुपये किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उच्च माध्यमिक स्तर के सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें यूं ही नहीं बंद कर सकते हुक्का बार, हाईकोर्ट ने कहा, पहले कानून बनाएं फिर लागू करें
अभिषेक ने कहा, भारत डिजिटल हो रहा है। प्रदेश में दोहरे इंजन की सरकार चल रही है, लेकिन, छात्रों के लिए ऐसा किसी ने नहीं सोचा। केवल तृणमूल ने छात्रों को डिजिटल रूप से बेहतर बनाने के लिए लैपटॉप देना शुरू किया है।
बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद टीएमसी अब पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव पर अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। उल्लेखनीय है कि टीएमसी ने मेघायल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।