महबूबा मुफ्ती का आरोप,वोट के लिए BJP ने पूरे मुल्क को बेच दिया!

महबूबा मुफ्ती ने कई मुद्दों पर बीजेपी की केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया।

107

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती रविवार को बीजेपी के खिलाफ आक्रामक तेवर में दिखीं। उन्होंने बीजेपी पर जमकर वार किया और महबूबा मुफ्ती ने कई मुद्दों पर बीजेपी की केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। लेकिन इस दौरान अपनी पार्टी पीडीपी को बचाती भी दिखीं।

यह भी पढ़े : कोलकाता में एडिनोवायरस से बच्ची की अस्पताल में मौत

भाजपा का आजादी की लड़ाई में योगदान नहीं

पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी तो गोडसे की जमात है। उसका देश की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं था। उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल धर्म की राजनीति करती है। इस सरकार ने वोट के लिए देश को हासिए पर रख दिया। उन्होंने कहा कि वोट के लिए बीजेपी ने सारे मुल्क को बेच दिया। अब चाहे रेलवे हो, एलआईसी या बैंक​। एयर इंडिया तक को बीजेपी ने बेच दिया। यह सरकार अब तक कितने ही सार्वजनिक उपक्रमों को बेच चुकी है।

भाजपा का राष्ट्रवाद से कोई संबंध नहीं

पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा राष्ट्र बनना नहीं चाहती है। बीजेपी खुद ही राष्ट्र बनना चाहती है। यह खतरनाक है। बीजेपी को राष्ट्रवाद से भी कोई मतलब नहीं है, उन्होंने कहा कि बीजेपी तो राष्ट्रवाद का स्वांग रचती है, वह सब जनता के सामने आ चुका है। हिन्दू हिन्दू चिल्लाने वाली बीजेपी को तो हिन्दुओं से भी कोई मतलब नहीं। इस पार्टी ने तो हिन्दुओं को भी गरीब ​बना दिया।

उन्होंने प्रश्न उठाया कि आखिर ये बीजेपी की सरकार लोगों को फ्री में राशन क्यों दे रही है। क्या लोगों के पास राशन खरीदने के लिए पैसे नहीं है। पैसे हों भी तो कहां से इस सरकार ने बहुसंख्यक हिन्दुओं को भी बेरोजगार कर दिया है। जब लोगों के पास रोजगार ही नहीं है तो पैसे आएंगे कहां से। इस कारण यह सरकार फ्री में राशन दे रही है।

साथ ही पूर्व सीएम ने कहा कि जम्मू में अब डोगरा नजर नहीं आते हैं। ये कहां चले गए, बीजेपी तो इन्हें कश्मीर में बसाने जा रही थी। लेकिन अब हालत यह है कि जम्मू में भी डोगरा नहीं हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि हमारा गवर्नर डोगरा क्यों नहीं है। होना तो यही चाहिए था। यहां तो हम दो और हमारे दो की सरकार चल रही है।

महबूबा मुफ्ती ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये बाहर के देशों के मुसलमानों के तलवे क्यों चाटते हैं, जब इन्हें मुसलमानों से इतनी नफरत है। इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हमने बीजेपी से गठबंधन इसलिए किया था, क्योंकि जम्मू के हिन्दुओं ने बीजेपी को वोट दिया था। पीडीपी केवल मुसलमानों की पार्टी नहीं है, इसमें हिन्दू भी हैं।अब देखना है कि महबूबा मुफ्ती के इन सवालों का भाजपा की ओर से क्या जवाब आता है।