FIFA WORLD CUP 2022 : फाइनल की टिकट कटाने उतरेगी मेस्सी की अर्जेंटीना

मेसी और मॉड्रिच दिखाने उतरेंगे अपना जादू

353

दोहा : फीफा विश्व कप 2022 (FIFA WORLD CUP 2022) अब बस अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है। आज से फाइनलिस्ट बनने यानी सेमीफाइनल के खेल शुरू होने वाले हैं। आज पहला मुकाबला होगा जो कि देर रात 12.30 बजे से शुरू होगा। मैच मेस्सी के अर्जेंटीना और ल्युका मॉड्रिच की क्रोएशिया के बीच होना है। दोनों आज के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं।

दोनों टीमों का रहा है शानदार सफर
क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है तो वहीं क्रोएशिया की टीम क्वार्टर फाइनल में 5 बार की विश्व विजेता टीम ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी। ऐसे में मेस्सी वाली अर्जेंटीना के खिलाफ क्रोएशिया की टीम फिर से नया इतिहास बनाना चाहेगी और अर्जेंटीना को हराकर फाइनल में खेलने का सपना साकार करने मैदान पर उतरेगी।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
आज के मैच पर पूरी दुनिया की नजर रहने वाली है और हो भी क्यों न। अपना संभवत: अंतिम विश्व कप मैच खेल रहे मेस्सी अपनी टीम को जिताने के लिए जी जान लगाने के लिए तैयार हैं। अबतक इस वर्ल्ड कप में मेस्सी ने 4 गोल दागे हैं और आज के मैच में भी उनके ऊपर टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा क्रोएशिया के लिए लुका मॉड्रिच भी अपना अंतिम विश्व कप मैच खेल रहे हैं। वो भी अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

दोनों में किस टीम का है पलड़ा भारी
वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमों का आमना-सामना दो बार हुआ है जिसमें एक मैच में अर्जेंटीना और एक मैच में क्रोएशिया की टीम को जीत मिली है। 1998 के वर्ल्ड कप में क्रोएशिया को अर्जेंटीना ने 1-0 से हराया था तो वहीं 2018 में क्रोएशिया की टीम अर्जेंटीना को 3-0 से हराने में सफल रही थी। वहीं, अब तक दोनों टीमों के बीच ओवरऑल 5 मैच हुए हैं जिसमें दोनों टीमों को 2-2 मैच में जीत मिली है जबकि एक मैच ड्रा रहा था।

इतिहास रचने का मौका
बता दें कि अर्जेंटीना की टीम ने अबतक 2 बार विश्व कप का खिताब जीतने का कमाल किया है तो वहीं क्रोएशिया की टीम ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है। ऐसे में आज क्रोएशिया अर्जेंटीना को हराकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। पिछले विश्व कप के फाइनल में क्रोएशिया की टीम को फ्रांस ने 4-2 से हराया था। अब लगातार दूसरी बार क्रोएशिया की टीम फाइनल में पहुंचने के करीब है। आज यदि क्रोएशिया ने उलटफेर कर दिया तो यकीनन मात्र 40 लाख की जनसंख्या वाले इस देश के लिए यह नया इतिहास रचने जैसा होगा।