रोनाल्डो से भी महंगे हो सकते हैं लियोनल मेसी!

अल हिलाल खरीद सकता हैै लियोनल मेसी को

123

कोलकाता : लियोनल मेसी, इस नाम से दुनिया के सभी फुटबॉल के फैन वाकिफ है । उनकी गिनती दुनिया के सबसे महान फुटबॉल खिलीड़ियों में होती है । दुनिया के सभी क्लब उनके के साथ खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। अब सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रोनाल्डो के बाद अब लियोनल मेसी भी सऊदी अरब लीग में खेलते हुए नजर आ सकते है ।

 

पुर्तगाल की फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में सऊदी अरब के क्लब अल नस्र के साथ जुड़े हैं। रोनाल्डो ने इस क्लब के साथ 2.5 साल का करार किया है और 2025 तक अल नस्र के लिए खेलेंगे। खबरों के अनुसार इस करार में उन्हें 200 मिलियन यूरो मिले हैं। अब संभावना जताई जा रही है मेसी भी सऊदी अरब की लीग का हिस्सा बन सकते हैं। रोनाल्डो के क्लब अल नस्र का विरोधी क्लब अल हिलाल मेसी को खरीदने की कोशिश में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अल हिलाल मेसी को प्रति वर्ष 279 मिलियन यूरो से ज्यादा का भारी वेतन देने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ेंः भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए टिकट दर तय

छोड़ा था बार्सिलोना
लियोनल मेसी शुरूआत से ही बार्सिलोना के साथ जुड़े हुए थे । बार्सिलोना छोड़ने के बाद मेसी के पास दो और विकल्प थे लेकिन उन्होंने पीएसजी से जुड़ने का फैसला किया। बार्सिलोना और मेसी के बीच पैसों की लेनदेन बड़ा मुद्दा था, जिसकी वजह से दिग्गज फुटबॉलर ने अपने इस फुटबॉल क्लब से 21 साल पुराना साथ छोड़ने का फैसला किया।