FIFA WORLD CUP 2022 : मेस्सी मैजिक के बूते अर्जेंटीना खिताब जीतने से एक कदम दूर

क्रोएशिया विश्व कप से बाहर

311

दोहा : फुटबॉल प्रशंसकों और खास कर दुनिया के सबसे महानतम फुटबॉलरों में शुमार लियोनल मेसी के प्रशंसकों लिए कल बहुत बड़ा दिन था। देर रात सेमीफाइनल का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने शानदार खेल दिखाते हुए पिछली बार की रनर अप रही क्रोएशिया को रौंद कर फाइनल में जगह बना ली है।

मैच में एक बार फिर मेसी का करिश्मा देखने को मिला। मेस्सी के करिश्माई खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। और उन्हीं के खेल के दम पर अर्जेंटीना 8 साल बाद एक बार फिर फाइनल में पहुंच गया है। पूरे मैच में उन्होंने एक गोल किया और एक गोल असिस्ट किया। अर्जेंटीना की टीम अब 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल में गत विजेता फ्रांस या मोरक्को के खिलाफ खेलेगी।

कैसा रहा है मैच
मैच का पहला गोल अर्जेंटीना के लिए 34वें मिनट में पेनल्टी पर मेस्सी ने किया । इसके ठीक दो मिनट बाद अलवारेज ने शानदार खेल दिखाते हुए दूसरा गोल दागा। हॉफ टाइम तक अर्जेंटीना ने क्रोएशिया पर 2-0 की बढ़त बना ली थी। हॉफ टाइम के बाद भी अर्जेंटीना का शानदार खेल जारी रहा।

मैच के 69वें मिनट में मेस्सी ने अपने पैरों का कमाल दिखाते हुए जूलियन अल्वारेज के लिए एक गोल असिस्ट किया। मेसी ने क्रोएशियाई खिलाड़ियों को बीच मैदान में छकाना शुरू किया और गोलपोस्ट तक पहुंच गए। फिर गोलपोस्ट के पास खड़े जूलियन अल्वारेज को पास दे दिया। अल्वारेज ने बिना कोई गलती किए गेंद को गोलपोस्ट में मार दिया।

इससे पहले 39वें मिनट में भी एक गोल किया था। मेसी द्वारा 69वें मिनट में किए गए असिस्ट की तारीफ दुनिया भर के फुटबॉल फैंस और एक्सपर्ट कर रहे हैं। इस विश्व कप का सबसे बेहतर असिस्ट इसे ही माना जा रहा है।

मेस्सी के नेतृत्व में दूसरी बार फाइनल में अर्जेंटीना
2014 में जब मेसी के ही नेतृत्व अर्जेंटीना फाइनल में पहुंची थी उस वक्त जर्मनी के हाथों हार कर खिताब का सपना टूट गया था। हालांकि वो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी तो नहीं उठा पाए थे लेकिन टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जरूर चुना गया था। उन्हें गोल्डन बॉल से नवाजा गया था। लेकिन इस बार मेसी और उनकी सेना उस बची कसर को भी पूरा करना चाहेगी और अपना अंतिम विश्व कप खेल रहे मेसी को यादगार विदाई देना चाहेगी।

क्रोएशिया से लिया बदला
आपको बताते चलें कि 2018 विश्व कप में क्रोएशिया ने अर्जेंटीना को ग्रूप मैचों में 3-0 से हराया था। हालांकि वो लीग मैच थे लेकिन 2022 के विश्व कप में अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में हराकर अपना बदला सूद समेत ले लिया है। अब विश्व कप में दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गये हैं जिसमें दो में अर्जेंटीना ने जीत हासिल की है तो वहीं एक में क्रोएशिया ने बाजी मारी है।