कोलकाता पुस्तक मेले को लेकर मेट्रो ने बनाया रिकॉर्ड
यात्रियों की संख्या बढ़ने से मेट्रो की आय भी बढ़ी, रेल प्रशासन खुश
कोलकाता, सूत्रकार : हर साल दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए विशेष मेट्रो चलती है। भीड़ के मामले में पिछले साल अक्टूबर में एक बड़ा रिकॉर्ड बना था। इसको देखते हुए कोलकाता पुस्तक मेले के मौके पर भी स्पेशल मेट्रो चलायी जा रही है। कोलकाता पुस्तक मेले के अवसर पर ईस्ट वेस्ट मेट्रो में यात्री यातायात 17.69 प्रतिशत बढ़ गया। कलकत्ता मेट्रो ने जारी एक बयान में यह जानकारी दी है।
मेट्रो के मुताबिक, सोमवार 22 जनवरी को इस कॉरिडोर पर 45 हजार 511 यात्रियों ने यात्रा की। वहीं, 15 जनवरी यानी पिछले सोमवार को इस कॉरिडोर पर 38 हजार 671 यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया था। यानी एक हफ्ते के अंदर यात्रियों की संख्या में 17.69 फीसदी का इजाफा हुआ है।
22 जनवरी को मेट्रो ने 6 लाख 79 हजार 557 रूपये का लाभ कमाया। जो कि पिछले सोमवार को 6 लाख 1 हजार 611 रुपये थी। यात्रियों की भीड़ को संभालने के दौरान टिकट संबंधी किसी भी समस्या से बचने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले गए हैं।
हालाँकि, मेट्रो अधिकारी भी इस लाभ से काफी खुश हैं। इस मामले में कोलकाता मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि पुस्तक प्रेमी इस बात से बेहद खुश हैं कि रविवार के साथ-साथ सप्ताह के अन्य दिनों में भी मेट्रो रात 10 बजे तक चल रही है। सभी कोलकाता मेट्रो को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
कोलकाता पुस्तक मेला सॉल्टलेक के सेंट्रल पार्क में आयोजित किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से करुणामयी स्टेशन पर काफी भीड़ हो रही है। हालांकि, कोलकाता मेट्रो ने पहले ही पुस्तक मेले में आने वाले लोगों की परेशानी कम करने के लिए विशेष मेट्रो चलाने की घोषणा की थी। यह विशेष सेवा 18 जनवरी से 31 जनवरी तक ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर उपलब्ध है। सोमवार से शनिवार तक 106 मेट्रो चलाने की जगह 120 मेट्रो चलाई जा रही हैं। रविवार को भी यह सेवाएं उपलब्ध हैं।