ढाका (बांग्लादेश): प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को ढाका में पहली मेट्रो रेल (Dhaka Metro Rail) का उद्घाटन किया।
पीएम हसीने ने बुधवार की स्थानीय समय दोपहर 1.40 बजे ढाका के दीयाबारी (उत्तर) स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर आधिकारिक रूप से मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया।
इसके बाद शेख हसीना ने अपनी बहन के साथ खुद टिकट खरीदा मेट्रो का सफर किया। पीएम हसीना की कैबिनेट के सदस्य भी दिन के ऐतिहासिक सफर के साक्षी बने।
बुधवार को आधिकारिक उद्घाटन के बाद ढाका मेट्रो सेवा गुरुवार से आम जनता के उपयोग के लिए खोल दी जाएगी। मेट्रो सेवा सुबह 8 बजे शुरू होगी।
इसे भी पढ़ेः हावड़ा पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
मेट्रो सेवा का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मेट्रो रेल के जरिए बांग्लादेश के विकास में एक और पंख जुड़ गया है। उन्होंने कहा, आज हम बांग्लादेश के गौरव में एक और पंख जोड़ने में सक्षम हुए।
मेट्रो रेल के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, यह एक बड़ी बात है कि हम बांग्लादेश के विकास और प्रगति में एक और पंख जोड़ने में सफल रहे हैं,
मेट्रो रेलवे में हुए खर्च का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की और कहा, इस मेट्रो रेल में सरकार ने काफी रुपये खर्च किये हैं। मेट्रो रेल को बचाना सबकी जिम्मेदारी है। हम सभी को सावधान रहना होगा ताकि मेट्रो रेल को नुकसान न हो।
बता दें कि ढाका महानगर में यातायात भीड़ की समस्या गंभीर है। ढाका के आम लोगों को उम्मीद है कि मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद वे अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंच सकेंगे।