कोलकाता, सूत्रकार : कोलकतावासियों का अब ईस्ट-वेस्ट मेट्रो की सेवा का इंतजार खत्म हो रहा है। इस सेवा को आगामी 15 मार्च से शुरू कर दी जाएगी। अभी फिलहाल एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक ही यह सेवा दी जाएगी।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च को ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का उद्घाटन किया था। लेकिन उस दिन आम लोगों के लिए यह मेट्रो सेवा शुरू नहीं की गई थी। उद्घाटन के बाद से ही लोगों को इंतजार था कि वे कब से गंगा के नीचे मेट्रो की सवारी कर सकेंगे। यह सवाल हर किसी के मन में था। लोगों को बेसब्री से इंतजार था।
हालांकि रेलवे अधिकारियों ने इसका संकेत दिया था कि इसी महीने से गंगा के नीचे मेट्रो चलने लगेगी। लेकिन तारीख की घोषणा नहीं की गई थी। आखिरकार शनिवार को पता चला कि 15 मार्च से गंगा के नीचे चलने वाली मेट्रो के दरवाजे आम लोगों के लिए खुल रहे हैं। कोलकाता मेट्रो के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी ने कहा कि रेलवे मंत्रालय ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है।
कोलकाता मेट्रो सूत्रों के मुताबिक व्यस्त समय में मेट्रो हर 12 मिनट पर चलेगी। लेकिन पीक ऑवर्स को छोड़कर हर 15 मिनट पर मेट्रो सेवा मिलेगी। पहली मेट्रो एस्प्लेनेड और हावड़ा मैदान से सुबह 7 बजे रवाना होगी। आखिरी मेट्रो दोनों दिशाओं से रात 9:45 बजे रवाना होगी। रविवार को मेट्रो नहीं चलेगी।
सप्ताह के बाकी दिन सेवा जारी रहेगी। रेलवे ने यह भी बताया कि अक्टूबर के अंत तक सेक्टर पांच से हावड़ा मैदान तक मेट्रो सेवा शुरू हो जायेगी। संयोग से मेट्रो हुगली नदी के नीचे चलेगी। यह रूट हावड़ा मैदान से साल्टलेक सेक्टर पांच तक है। इस मेट्रो की कुल लंबाई लगभग 16.5 किमी है।
इसमें से 10.8 किलोमीटर जमीन के अंदर से गुजरेगी। फिलहाल यह सेवा हावड़ा मैदान से धर्मतला तक रहेगी। दूसरी ओर, माझेरहाट मेट्रो स्टेशन से जोका-तरतला कॉरिडोर का नया विस्तारित खंड 15 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस लाइन पर 130 रेक चलेंगे।