जिला स्तरीय स्टेरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक में मध्याह्नन भोजन योजना की हुई समीक्षा
उपायुक्त के द्वारा राज्य के दिए गए नंबर पर मध्याह्नन भोजन का संचालन मैसेज भेजने निर्देश
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में मध्याह्नन भोजन योजना की जिला स्तरीय स्टेरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई lबैठक में उपायुक्त के द्वारा राज्य के दिए गए नंबर पर मध्याह्नन भोजन का संचालन मैसेज भेजने एवं गहन अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया l केंद्रीयकृत किचन चाईबासा द्वारा विद्यालयों को उपलब्ध कराए जा रहे मध्याह्नन भोजन की समीक्षा की गई एवं उसे और बेहतर बनाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया l साथ ही विद्यालय तक चावल पहुंचाने हेतु स्टेप डिलीवरी के तहत पुनः संशोधित निविदा के प्रकाशन पर चर्चा की गई l उपायुक्त ने कहा कि सभी स्कूलों में नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में मध्यान भोजन का संचालन किया जाए l उन्होंने कहा कि मध्यान भोजन में जो खाद्य सामग्री छात्र-छात्राओं को दी जाती है उसका निरंतर निरीक्षण प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा किया जाए l जिससे निगरानी रखा जा सके कि स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में मध्यान भोजन दी जा रही है lबैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ललन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे l
यह भी पढ़ें — निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ईडी कोर्ट में हुई हाजिर