स्टोन चिप्स माइंस में उग्रवादियों ने मचाया तांडव,  हाईवा को किया आग के हवाले

रिंगरोड स्थित स्टोन चिप्स माइंस मालिक से मांगा रंगदारी

116

रांची : कांके थाना क्षेत्र स्थित आईटीबीपी कैंप रिंग रोड स्थित एक स्टोन चिप्स माइंस में बीते रात तथाकथित उग्रवादियों ने तांडव मचाया है। यहां देर रात 12 बजे के करीब तथाकथित उग्रवादियों ने माइंस में खड़े हाईवा को आग के हवाले कर दिया।

बताया जा रहा है कि माइंस मालिक से कई दिनों से रंगदारी देने को कहा जा रहा था। जिसका विरोध माइंस मालिक कर रहा था। इसी के बाद तथाकथित उग्रवादियों ने माइंस पहुंच कर वहां खड़े हाइवा को आग लगा दिया। इसके बाद सभी तुरंत फरार भी हो गए। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक कांके थाना क्षेत्र में पड़ने वाले आईटीबीपी कैंप के पास स्टोन चिप्स माइंस है। यहां बीती रात तथाकथित टीपीसी के उग्रवादियों ने वहां खड़े दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही माइंस में मौजूद गार्ड की पिटाई भी की।

उससे उसका मोबाइल भी छीन लिया है। सूत्रों के मुताबिक इस घटना को लगभग 15 की संख्या में आए टीपीसी के तथाकथित उग्रवादियों ने अंजाम दिया है। उन्होंने मौके पर गार्ड की कनपट्टी में पिस्तौल सटाकर मालिक का पता पूछा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने 10 मिनट से करीब माइंस में मौजूद रह कर घटना को अंजाम दिया। चूंकि वहीं आइटीबीपी का कैंप है, इसलिए भी अपराधी नहीं रूके हैं। सभी टीपीसी के उग्रवादी हैं, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकती है।

घटना की जानकारी मिलते ही। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि जब अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे तभी वहां एक दर्जन से अधिक ट्रक खड़े थे। उसमें ड्राइवर सो रहे थे।

अपराधियों ने केवल स्टोन माइंस के हाइवा को ही आग लगाया है। बताते चलें कि हाइवा को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। ट्रक ड्राइवरों हाइवा में लगे आग को स्टोन डस्ट फेंक कर बुझाया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कांके, पिठोरिया, रातू और बुढ़मू की तरफ से घेराबंदी कर तथाकथित टीपीसी के उग्रवादियों की तलाश शुरू कर दी। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, कांके थानेदार और एसएसपी की क्यूआरटी घटनास्थल पर पहुंची और पड़ताल की।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के अनुसार पुलिस की कई टीमें माइंस पर हमला करने वाले हथियारबंद लोगों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही वे गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।माइंस में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी हथियारबंद अपराधियों की कुछ तस्वीरें कैद हुई है उसके आधार पर भी उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।