Bokaro :अवैध रुप से बालू उठाव को लेकर खनन विभाग की हुई बड़ी करवाई
बोकारो के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी किनारे अवैध रूप से बालू उठाव को लेकर बोकारो खनन विभाग के नेतृत्व में सगन छापा अभियान चलाया गया
बोकारो : बोकारो के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदर नदी किनारे अवैध रूप से बालू उठाव को लेकर बोकारो खनन विभाग के नेतृत्व में सगन छापा अभियान चलाया गया. जिसमें दामोदर नदी तट से बालू लदे 6 ट्रैक्टर को जप्त किया गया और खनन अधिकारी रवि रंजन ने कहा लगातार अवैध रूप से बालू उठाव की सूचनाएं मिल रही थी, जिसके बाद आज छापेमारी की गई, आगे भी छापेमारी जारी रहेगी और किसी भी तरह की अवैध बालू ढुलाई को नहीं होने दिया जाएगा. आपको बता दें कि इस क्षेत्र से लगातार बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू का उठाव होता है और प्रशासन इसे रोक पाने में अब तक कुछ खास कार्रवाई नहीं कर पाई. लेकिन अब वह पहचान में आ चुके है . छापा के दौरान बालू लोड करने वाले और ट्रैक्टर चालक पुलिस को देख कर भागने में सफल रहे. हालाकी छापेमारी के दौरान चास मुफस्सिल थाना की पुलिस और चास डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह भी पुसिल बल के साथ शामिल थे.
ये भी पढ़ें : शिव मंदिर के दानपेटी से चोरों ने ताला तोड़कर चुराए पैसे