BIG BREAKING : मंत्री आलमगीर आलम ने दिया इस्तीफा

79

रांची : झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अपना इस्तीफा राज भवन भेज दिया है. गौरतलब है कि 15 मई को ईडी ने पूछताछ के बाद आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि ईडी ने 12 मई को मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ नगद मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था. ईडी ने बीते पांच मई को टेंडर कमीशन घोटाला मामले को लेकर आलमगीर के आप्त सचिव संजीव लाल समेत छह लोगों के कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने संजीव लाल के नौकर और बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकानों से कुल 35.23 करोड़ बरामद किये थे. इस मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए पांच मई की देर रात को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था.

 

ये भी पढ़ें : आलमगीर आलम को होटवार जेल से ईडी कार्यालय लाया गया, पूछताछ जारी