CMC के छात्रों को मनाने पहुंची मंत्री चंद्रिमा का किया गया घेराव

छात्र परिषद के चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन

89

 

कोलकाता : कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में छात्र परिषद चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी 95 घंटे से अधिक समय से भूख हड़ताल पर हैं। मामला तब और भी संगीन हो गया जब भूख हड़ताल के दौरान एक कॉलेज छात्र की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिस छात्र की तबियत खराब हुई है,  उनका नाम रीतम मुखोपाध्याय बताया जा रहा है। अस्वस्थ महसूस करने पर रीतम को अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में ले जाया गया।

इसी सबके बीच राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कलकत्ता मेडिकल कॉलेज का दौरा किया । इस दौरान उनको जबरदस्त विरोध प्रदर्शन का भी सामना करना पड़ा ।

 

चंद्रिमा ने दिया आश्वासन

आंदोलनकारियों ने चंद्रिमा को घेरकर नारेबाजी भी की। इसके बावजूद उन्होंने छात्रों से मुलाकात की और भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की है। चंद्रिमा ने छात्रों को आश्वासन दिया कि छात्र संघ का चुनाव जरूर होगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव की सही तारीख बताना संभव नहीं है। उन्होंने छात्रों से कहा कि स्थिति को समझते हुए चुनाव की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।

इसे भी पढ़ेः नदियों को चबाने वाले लोग

स्वास्थ्य निदेशक भी कर चुके हैं बैठक

गौरतलब है कि राज्य के स्वास्थ्य निदेशक और स्वास्थ्य सचिव शनिवार को प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने गए थे, लेकिन उसके बाद भी पेचीदगियां खत्म नहीं हुईं। उस दिन अनशन के दौरान 2 और छात्रों की तबीयत बिगड़ गई, फिर भी मेडिकल कॉलेज के आंदोलनकारी भूख हड़ताल पर अड़े रहे। डॉक्टरों के एक समूह ने कहा कि उन्होंने छात्रों के साथ खड़े होने के लिए कन्वेंशन बुलाया है। मालूम हो कि यह सम्मेलन अस्पताल के अंदर आयोजित किया जाएगा।

मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में बैठक

दूसरी तरफ कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की स्थिति को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में बैठक होगी। डॉक्टर और आंदोलनकारी छात्र भी इस पर नजर बनाए हुए हैं कि चर्चा के बाद इसका कोई समाधान निकलता है कि नहीं ।