ममता सरकार को लगा बड़ा झटका, एक और मंत्री गिरफ्तार

लंबी पूछताछ के बाद ज्योतिप्रिय मल्लिक गिरफ्तार

118

कोलकाता:बंगाल की ममता सरकार को एक बार फिर जोर का झटका लगा है।दरअसल, पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने राशन घोटाले के मामले में अरेस्ट कर लिया है। मलिक ममता दीदी की सरकार में वन मंत्री का पद संभाल रहे हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ईडी की ओर से उनके घर पर छापा मारा गया था। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ये छापेमारी राशन घोटाले के मामले में थी जिसकी जांच ईडी की ओर से किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार ज्योतिप्रिय मलिक ममता सरकार में वन मंत्री से पूर्व खाद्य मंत्रालय देख रहे थे। ये ममता दीदी के लिए किसी झटके से कम नहीं है। ये पहली बार नहीं है जब पश्चिम बंगाल में ईडी की ओर से छापेमारी की गई है। इससे पहले भी कई बार छापा पड़ चुका है। ईडी का ये छापा बकीबुर रहमान की गिरफ्तारी के बाद हुआ है जो चावल मिल का मालिक है।

कहा जाता है कि उसने दो से तीन साल के भीतर है तीन कंपनियां खोली जिसके जरिए उसने ये घोटाले को अंजाम दिया। हलांकि 2004 में वो सिर्फ एक चावल मिल का मालिक था। ईडी का कहना है कि रहमान ने इसी शैल कंपनी के जरिए पैसों की हैराफेरी की। उधर रहमान का कहना है कि वो किसी बड़ी साजिश का हिस्सा बन गया और वो बिल्कुल निर्दोष है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने गुरुवार को मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के 12 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। ये पूरा मामला राशन में करोड़ों रुपए का है जिसमें मंत्री ने हेराफेरी की है।

करोड़ों की संपत्ति

ईडी का कहना है कि मिल मालिक रहमान ने राशन घोटाले के लिए विभाग में अपना रैकेट तैयार किया। इसी रैकेट के जरिए जनता को मिलने वाले राशन के समान की चोरी करता था। जिसे उसने अवैध रूप से मार्केट में बेचकर करोड़ों रुपए बनाए और घोटाला किया। इतना ही नहीं उसके कोलकाता और बेंगलुरु में कई होटल, पब के अलावा बेनामी संपत्ति है। इसके साथ ही उसके पास विदेशी कार भी है। जिसकी कीमत करोड़ों में है।