मंत्री मलय घटक की अचानक बिगड़ी तबीयत

मलय घटक पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं

70

कोलकाता: विधानसभा में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक अचानक बीमार पड़ गये। विधानसभा में डॉक्टरों ने सबसे पहले उनकी जांच की। मंत्री फिरहाद हकीम उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल में ले गए। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि कानून मंत्री मलय घटक निम्न रक्तचाप के कारण बीमार पड़ गये हैं।

मालूम हो कि कानून मंत्री मलय घटक पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं। इसके बावजूद वे मंगलवार को विधानसभा आये। इस दिन विधानसभा में मंत्री फिरहाद हकीम के साथ कैबिनेट की बैठक थी, मलय घटक वहीं थे। उनको कुछ असहज महसूस हुआ। उसके बाद वे अपने चेंबर में चले गए। बाद में स्थिति और भी जटिल हो गयी, तुरंत डॉक्टरों को सूचित किया गया।

डॉक्टरों ने मलय घटक की जांच की तो पाया कि रक्तचाप कम हो गया था। इसके बाद मंत्री को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई। मंत्री फिरहाद हकीम उन्हें खुद अस्पताल ले गए। संयोग से कोयला तस्करी मामले में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक पर लंबे समय से ईडी की नजर है। केंद्रीय जांच एजेंसी उन्हें कई बार तलब कर चुकी है लेकिन अब तक वह कुल 13 बार हाज़िरी से बच चुके हैं।