गोड्डा : उपद्रवियों ने शीतला मां की प्रतिमा को किया विखंडित

असामाजिक तत्वों द्वारा शीतला माता की प्रतिमा विखंडित करने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया.

160

गोड्डा : असामाजिक तत्वों द्वारा शीतला माता की प्रतिमा विखंडित करने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. पुलिस को सूचना मिलते ही गांव पहुची और गांव में कैंप किया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.  पुलिस का कहना है कि जल्द ही प्रतिमा को विखंडित करने वाले लोग गिरफ्त में होंगे. पूछताछ और अनुसंधान जारी है. फिलहाल उक्त स्थान पर नई प्रतिमा लगाने की कवायद की जा रही है.बता दे की पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत नोवडीहा पंचायत के रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थापित शीतला मां की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने विखंडित कर दिया है. इसकी जानकारी तब हुई, जब परीक्षा देने जा रहे छात्र माता शीतला का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे और उन्होंने मूर्ति को खंडित देखा , जिसके बाद ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

 

ये भी पढ़ें : रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के आवास पर ईडी की छापेमारी

 

 

नई प्रतिमा लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है

मामले की जानकारी स्थानीय मुखिया सुमन पंडित को दी गई. मुखिया ने पहल करते हुए इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. शीतला माता की प्रतिमा खंडित होने के बाद ग्रामीण इस पे तरह-तरह की बातें कर रहे थे. वही प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे क्रॉसिंग से सटे हुए मंदिर होने की वजह से कुछ असामाजिक नशेबाज लोगों का जमावड़ा उक्त स्थान पर होता था. संभवत उन्होंने ही प्रतिमा को विखंडित किया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. इधर दूसरी ओर विखण्डित प्रतिमा के स्थान पर मुखिया और पुलिस की मदद से तत्काल नई प्रतिमा लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है. देवघर बाबा नगरी से नया शीतला माता की प्रतिमा को मंगवाया गया है और उसकी स्थापित की प्रक्रिया के लिए प्रशासन जुट गई है.