अस्पताल से छुट्टी मिलते ही लोकसभा चुनाव के लिए मिथुन ने भरी हुंकार

बंगाल की सभी 42 सीटों पर करना है काम

48

कोलकाता, सूत्रकार : अभिनेता सह बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को सोमवार की दोपहर कोलकाता के एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उन्होंने अस्पताल से बाहर निकलते ही अपने चिर-परिचित अंदाज में हुंकार भरी। मिथुन ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। अब कोई चिंता की बात नहीं है। बंगाल की 42 सीटों को देखना है। अगर भाजपा कहेगी को वह दूसरे राज्यों में भी प्रचार के लिए जाएंगे।

मिथुन ने कहा कि पार्टी के उत्थान का समय आ गया है। अस्पताल के बाहर खड़े मिथुन ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है। समस्या को दूर करने के लिए मैं मैंग्रास खाता हूं। इसके बाद उन्होंने डायबिटीज के मरीजों को भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को मधुमेह है, वे यह न सोचें कि मीठा नहीं खाएंगे तो कुछ नहीं होगा।

अपने खाने पर नियंत्रण रखें। उन्होंने अपनी समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेरी समस्या यह है कि मैं बहुत ज्यादा खाता हूं। मैं एक राक्षस हूँ। अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं। बता दें कि रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर मिथुन के हालचाल के बारे में खबर ली थी। इसके अलावा भाजपा के दिग्गज नेता सुकांत मजूमदार समेत बांग्ला अभिनेता देव भी उनको देखने के लिए अस्पताल गए थे।

वहीं आज सोमवार को प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने अपोलो अस्पताल में जाकर मिथुन चक्रवर्ती की सेहत की खबर ली है। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली है।

गौरतलब है कि सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को रविवार की सुबह अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां के डॉक्टरों ने कहा था कि मिथुन के एमआरआई में इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर ब्लॉकेज के लक्षणों का संकेत मिला है, जिसका सरल शब्दों में अर्थ है थ्रोम्बस या रक्त के थक्के द्वारा मस्तिष्क तक जाने वाली धमनी का अवरुद्ध होना या बंद हो जाना।