रांची : आगामी दिनों में पांच राज्यों और देशभर में चुनाव होने वाला है. वहीं दूसरी ओर देश के कई राज्यों में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. बता दे की ईडी के अधिकारी लगातार नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है. इस बीच खबर आ रही है कि झारखंड की युवा महिला विधायक पर ईडी शिकंजा कसते जा रहा है बता दें कि कांग्रेस विधायक के खिलाफ ईडी के रांची जोनल आफिस में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत की गई थी. शिकायत के आधार पर ईडी के डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी ने पुलिस से अंबा के खिलाफ दर्ज सारे एफआईआर की जानकारी मांगी थी. ईडी ने पूछा था कि अंबा के खिलाफ प्रिडिकेटिव आफेंस का कोई केस दर्ज है या नहीं. ईडी के पत्राचार के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ दर्ज कांडों की सूची ईडी को सौंप दी है. अंबा प्रसाद के खिलाफ जिन जिन कांडों की सूची भेजी गई है वे केरेडारी, बड़कागांव व कटकमदाह में दर्ज हैं. केरेडारी कांड संख्या 37/18 में अंबा प्रसाद समेत पांच छह लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस केस में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है. वहीं, बड़कागांव की कांड संख्या 113/21 में अंबा समेत 11 नामजद पर केस दर्ज है. ईडी को बताया गया है कि इस केस की जांच हो रही है. कटकमदाग थाना का केस 96/21 में विधायक को आरोपी बनाया गया है. इसकी भी तहकीकात चल रही है. कटकमदाग में ही दर्ज कांड संख्या 217/21 में विधायक समेत चार नामजद हैं. सूत्रों के मुताबिक, कांड की समीक्षा के बाद तय होगा कि ईडी किसी केस को टेकओवर करेगी या नहीं. हालांकि फिलहाल ईडी ने इनमें से किसी कांड में ईसीआईआर दर्ज नहीं किया है.
ये भी पढ़ें : बन्ना गुप्ता प्रकरण पर बाबूलाल मरांडी ने तोड़ी चुप्पी, कहा एसआईटी से जांच हो
अंबा प्रसाद ने कहा –
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने इस मामले पर कहा कि अभी मैं कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दे सकती हूं. मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है. ईडी क्या कार्रवाई कर रही है और क्यों कर रही है इस बात की मुझे जानकारी नहीं है.जब कोई नोटिस या लिखित आदेश मिलेगा तब देखा जाएगा. बता दे की बड़कागांव से कांग्रेस एमएलए अंबा प्रसाद का नाम अक्सर सुर्खियों में रहता है.उनके माता और पिता दोनों इसी सीट से विधायक रह चुके हैं. कफ़न सत्याग्रह के दौरान जब अंबा प्रसाद के मां-बाप को जेल भेज दिया गया तो उनकी सियासी पारी की शुरुआत हुई थी.कहा जाता है कि राहुल गांधी के कहने पर अंबा प्रसाद ने यूपीएससी की तैयारी छोड़कर सक्रिय राजनीति शुरू की थी.