विधायक कैश कांड : दुबारा समन के बाद ईडी कार्यालय पहुंचे विधायक इरफान अंसारी

साहेबगंज के डीसी से भी 1000 करोड़ के अवैध खनन पर आज दुबारा हो रही पूछताछ

110

रांची : ईडी के दुबारा समन भेजने के बाद विधायक इरफान अंसारी आज ईडी दफ्तर पहुंच गए . कैशकांड मामले में ईडी के अधिकारियों ने विधायक से पूछताछ के लिए एक लंबी प्रश्नावली तैयार कर रखी है । ईडी के अधिकारी एक एक कर विधायक से कई सवाल पूछेंगे. 47 लाख रुपये विधायक के पास कहां से आये थे ईडी यह जानने की कोशिश करेगी । गौरतलब है कि कांग्रेस के तीनों .विधायक पर सरकार गिराने का आरोप लगाया गया था. इस मामले में भी ईडी के कड़े सवाल का सामना विधायक को करना पड़ेगा.
विधायक से हो सकता है ये सवाल
ईडी कांग्रेस के तीनों विधायक से 47 लाख रूपए के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहेगी । उनके पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई । अगर बैंक से पैसे की निकासी की है, तो उन्हें बैंक के दस्तावेज दिखानी पडे़गी, अगर यह पैसा उनका है,तो इसके बारे में भी उन्हें पूरी जानकारी देनी पड़ेगी.
सरकार को गिराने का आरोप
कांग्रेस के तीनों विधायकों पर कांग्रेस के ही एक विधायक अनूप सिंह ने हेमंत सरकार गिराने का आरोप लगाया था, जिसके बाद रांची के अरगोड़ा थाना एफआईआर दर्ज किया था, ईडी इस मामले में भी विधायकों से सच्चाई जाने का प्रयास करेगी । बंगाल पुलिस ने 30 जुलाई 2022 को एक साथ 47 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था ।
साहेबगंज के डीसी से भी आज हो रही दुबारा पूछताछ
एक हजार करोड़ के अवैध खनन ममले साहेबगंज के डीसी रामनिवास यादव से भी ईडी आज दुबारा पूछताछ कर रही है. इससे पहले 23 जनवरी को ED दफ्तर में डीसी से लंबी पूछताछ हो चुकी है । .इस दौरान ईडी के सवालों का डीसी जवाब नहीं दे पा रहे थे. जिसके बाद फिर छह फरवरी को आज बुलाया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिख रही है. ईडी का शिकंजा उनपर लगातार कसता जा रहा है ।

यह भी पढ़ें —  निलंबित आइएएस पूजा सिंघल ने जमानत अवधि पूरी होने के बाद किया सरेंडर, गयीं जेल