सुबह-सुबह चांदवारी गांव क्यों पहुंचे विधायक, जानिए इस खबर में
ग्रामीणों के पानी की समस्या पर विभागीय अधिकारियों को चापाकल ठीक करने का दिया निर्देश
चाईबासा : विधायक दीपक बिरुवा ने मंगलवार की सुबह अचानक सदर प्रखंड के चांदवारी पहुंच गए । गांव में विधायक के पहुंचने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके पास पहुंच गए । विधायक ग्रामीणों से ना सिर्फ उनका हाल-चाल पूछा, बल्कि उनकी समस्याओं और परेशानियों के बारे में जानकारी ली । स्थानीय लोगों ने विधायक से स्कूल के पास चापाकल खराब होने की जानकारी दी। इस पर विधायक ने उसी दौरान फोन पर विभागीय अधिकारी को चापाकल मरम्मती कराने का निर्देश दिया।
शिव मंदिर में सीढी बनाने का दिया भरोसा
चांदवारी की महिलाओं ने विधायक से शिव मंदिर में सीढ़ी बनवाने का आग्रह किया। जिस पर विधायक दीपक बिरुवा सहमति जताते हुए जल्द ही सीढ़ी बनवा देने की बात कही। वहीं विधायक दीपक बिरुवा ने महाशिवरात्रि पूजा के लिए सहयोग राशि भी पूजा कमेटी को प्रदान किया। इसके बाद विधायक दीपक बिरुवा ने लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना और सर्वजन पेंशन योजना की जानकारी ली। कहा कि हर सुयोग्य लाभुकों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
वृद्ध महिलाओं के बीच कंबल वितरण
इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा के सौजन्य से वृद्ध वृद्धाओं के बीच कंबल वितरण भी किया गया। विधायक ने कहा जो भी जरूरतमंद को कंबल नहीं मिल पाया है, छूटे हुए जरूरतमंद को कंबल उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, प्रधान गोप, सतीश बानरा, गुलाब सिंह पूर्ति, सोनू राम, कांडेराम पूर्ति, राजेश राम, अतीश राम आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें — राशन डीलरों के साथ डीएसओ कार्यालय पहुंचे विधायक दीपक विरूआ