शिर्डी पहुंचे विधायक डॉ. इरफान अंसारी, कहा- सभी धर्मों में है आस्‍था

82

रांची : जामताड़ा विधायक डा. इरफान अंसारी ने शुक्रवार की सुबह शिर्डी साईं बाबा का दर्शन किया। मौके से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक ने दावा किया है कि उनके मित्र और महाराष्ट्र के क्रिकेट बोर्ड के सदस्य साईंराज गायकवाड ने उनका स्वागत किया और विधायक द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस मौके पर गायकवाड ने कहा कि आप सभी संप्रदायों को लेकर एक साथ चलने का काम करते हैं जिसकी चर्चा चारों तरफ है।

आप पर सदा साईं बाबा की कृपा बनी रहे, यह कामना भी की।
दूसरी और विधायक ने कहा कि ईश्वर एक है परंतु रास्ते अलग-अलग हैं। मेरा सभी धर्मों पर आस्था है। सभी लोगों की मंजिल एक है। आज शिर्डी आकर काफी सुकून मिल रहा और मन को शांति मिल रही। मैंने साईं बाबा से झारखंड खासकर जामताड़ा के सुख शांति एवं भाईचारा के लिए मन्नतें मांगी है।

विधायक डा. अंसारी हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले भी उन्‍होंने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पहुंचकर सबको चौंका दिया था। उन्‍होंने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी और खुद को शिवभक्‍त बताया था।

इस पर खूब बवाल भी मचा था। उनके मंदिर जाने पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सवाल उठाया था। उन्‍होंने नाराजगी जाहिर करते हुए था कि बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में गैर-हिंदुओं को जाने की इजाजत नहीं है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस विधायक मंदिर के अंदर गए।

हालांकि, इसे लेकर उन्‍होंने भी निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और वह आपसी सौहार्द बिगाड़ देंगे। उन्‍होंने दावा करते हुए कहा था कि वह बचपन से बाबा के दरबार जाते रहे हैं और भोले बाबा का आशीर्वाद उनके साथ है।