विधायक हिरन ने तृणमूल में जाने की अटकलों पर लगाया विराम

शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात कर कहा- भाजपा में हुं और रहुंगा

86

खड़गपुरः तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच भाजपा विधायक हिरन चटर्जी (MLA Hiran Chatterjee)  ने  तृणमूल कांग्रेस में जाने की अटकलों को पर विराम लगा दिया है। उन्होंने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात की और कहा कि वह भाजपा में है और रहेंगे।

खड़गपुर सदर से बीजेपी विधायक हिरन चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच शुक्रवार को राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ बैठक की।

इसके बाद उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के साथ बने रहने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह भाजपा में हैं। उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई थी।

इसे भी पढ़ेंः फिर हुई राहुल की सुरक्षा में चूक, कांग्रेस हुई हमलावर

बता दें कि, हाल में हिरन चटर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। टीएमसी की ओर से हिरन की पार्टी नेताओं के साथ एक तस्वीर जारी की थी।

उसके बाद बीजेपी ने इसका खंडन किया था। खड़गपुर विधायक करीब आधे घंटे तक शुभेंदु अधिकारी के निजाम पैलेस स्थित कार्यालय में रहे। उन्होंने निजी तौर पर चर्चा की।

हिरन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ईमानदारी और सीधी रीढ़ के साथ काम करने वालों को सबूत देने की जरूरत नहीं है। तृणमूल के ईमानदार लोग कहते हैं कि दरवाजा नहीं खोलो, खिड़की खोलो। खिड़की खुली तो तृणमूल के ईमानदार विधायक पश्चिम बंगाल को बचाने के लिए भाजपा में शामिल होंगे।

वे सभी भाजपा सरकार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 2014-21 से अभिषेक बनर्जी के साथ बहुत करीबी संपर्क था। फिर संपर्क नहीं रहा है। अभिषेक के साथ तस्वीर पर हिरन ने कहा कि डिजिटल माध्यम के युग में कुछ भी संभव है। क्या आरआरआर के सभी दृश्यों को शूट करना संभव है? उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने के लिए मुझे टालीगंज में अपना फ्लैट बेचना पड़ा था।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा विधायक हिरन ने तृणमूल अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की है।

खड़गपुर सदर के विधायक और पार्षद हिरन के ट्विटर अकाउंट से बीजेपी लिखा हुआ हटा दिया गया था। हिरन के ट्विटर अकाउंट पर यह नहीं बताया गया है कि वह किस पार्टी से जुड़े हैं।